एक्ट्रेस राधिका मदान अपनी फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता के टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) में जाने पर एक्साइटेड हैं. मर्द को दर्द नहीं होता को टीआईएफएफ 2018 में वर्ल्ड प्रीमियर के लिए चुना गया है.
राधिका ने कहा, एक नवोदित एक्ट्रेस के तौर पर मैं टोरंटो में ऐसे रेपुटेड फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. फिल्म के ग्लोबल ब्रॉडकास्ट और उन दर्शकों से प्रतिक्रिया मिलने का अनुभव बहुत शानदार होगा.विशाल भारद्वाज की पटाखा से बॉलीवुड में पदार्पण कर रहीं राधिका ने कहा, यह मेरे करियर का बहुत मजेदार समय है, जब मेरी दो फिल्में लगातार रिलीज हो रही हैं. यह सपने जैसा है.मर्द को दर्द नहीं होता एक ऐसे आदमी की कहानी है जिसे दर्द नहीं होता. आरएसवीपी फिल्म्स की फिल्म का निर्देशन वसन वाला ने किया है. फिल्म की स्क्रीनिंग टीआईएफएफ में अगले सप्ताह की जाएगी. इस फिल्म में अभिमन्यु दासानी भी हैं. अभिमन्यु मैंने प्यार किया फेम भाग्यश्री के बेटे हैं.पटाखा में सान्या मल्होत्रा और राधिका मदान के साथ नजर आएंगे सुनील ग्रोवर,फिल्म में एक्ट्रेस राधिका मदान और सान्या मल्होत्रा दो बहनों के किरदार में नजर आने वाली हैं. फिल्म पटाखा एक देसी कहानी को दिखाती है. यह फिल्म दो सगी बहनों की कहानी है जो एक दूसरे से बहुत नफरत करती हैं. इस फिल्म में इन दोनों के अलावा सुनील ग्रोवर भी कॉमडी करते नजर आएंगे. यह फिल्म 28 सितंबर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.