फ्लोरेंस नदी का जलस्तर बढऩे कैरोलीना में बाढ़ का खतरा

विलमिंगटन।अमेरिका के पूर्वी तट पर फ्लोरेंस तूफान के चलते लगातार हो रही बारिश और नदियों का जलस्तर बढऩे से रविवार को कैरोलीना में बाढ़ का पानी भर गया। इस वजह से विलमिंगटन से सड़क संपर्क टूट गया है। उत्तरी कैरलिना के गवर्नर रॉय कूपर ने बताया कि तूफान की वजह से मरने वालों की संख्या 17 पहुंच गई है।फ्लोरेंस तूफान अब पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है। तूफान की वजह से शुक्रवार से यहां 75 सेंटीमीटर बारिश हुई और भयावह बाढ़ का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य के नदियों में बढ़ रहे जलस्तर को लेकर सुरक्षा के तौर पर कदम उठाते हुए हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के आदेश दिए गए हैं।राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि संघीय आपात सेवा कर्मी, मौके पर सहायता पुहंचाने वाले और कानून प्रवर्तन अधिकारी सचमुच में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हालांकि, स्थिति सामान्य होने में अभी वक्त लग सकता है। स्थानीय जलापूर्ति विभाग ने भी पानी की आपूर्ति बंद करने की चेतावनी दी है जिससे शहर के करीब 1 लाख लोगों को बगैर पानी के रहना पड़ सकता है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment