लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार धान खरीद के लिए 1,61,000 गांठ जूट बोरें पश्चिम बंगाल सरकार से खरीदेगी। इनमें से 80,000 गांठ जूट बोरों को खरीदने के लिए प्रदेश सरकार ने खरीफ विपणन 2018-19 के तहत 56.11 करोड़ के अग्रिम आहरण की स्वीकृति जारी कर दी है।
इस संबंध में खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार 1,61,000 गांठ जूट बोरों की खरीद के लिए प्रशासकीय स्वीकृति पूर्व में जारी की जा चुकी है।इस प्रशासकीय स्वीकृति के सापेक्ष 80,000 गांठ जूट बोरों को क्रय करने के लिए जूट कमिश्नर, कोलकाता को परिवहन व्यय सहित 25,378.90 रुपये प्रति गांठ की निर्धारित दर से भुगतान करने के लिए 56,11,80,361 रूपये के अग्रिम आहरण की मंजूरी प्रदान कर दी गयी है।