नीतू चंद्रा ने अमरीका में किया गणेश पूजन!

मुंबई : घर से दूर होना नीतू चंद्र के लिए अपनी परंपरा को जीवित रखने से नहीं रोक सकता. नीतू काम के सिलसिले में अमरीका में हैं. लेकिन उन्होंने गणेश पूजा में शामिल होना सबसे जरूरी समझा. और इसलिए नीतू ने अटलांटा में आयोजित गणेश पूजा में भाग लेने के लिए लॉस एंजिल्स से अटलांटा तक, यानी इस महाद्वीप की आधी दूरी तय की. अटलांटा में आयोजित गणेश पूजन में नीतू विशिष्ट अतिथि थी. भगवान गणेश के आशीर्वाद के लिए नीतू ने प्रार्थना की और गणपति आरती में भाग लिया.नीतू कहती हैं, “मैं भगवान गणेश की भक्त हूं. गणेश चतुर्थी के दौरान मैं चाहे जहां रहूं, लेकिन मैं भगवान गणेश की विशेष पूजा जरूर करती हूं. मुझे खुशी है कि मैं अटलांटा में आयोजित गणेश पूजा में भाग ले सकी और बप्पा का आशीर्वाद पा सकी.”

Related posts

Leave a Comment