नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा और पेट्रोल की कीमत मुंबई में 90 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई, जबकि चेन्नई में 85 रुपये और कोलकाता में 84 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गई। इंडियन ऑयल कॉर्प. की वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई में पेट्रोल 89.54 रुपये की सर्वाधिक ऊंची कीमत पर बेची गई, जोकि पिछले सर्वकालिक ऊंचाई से 10 पैसे अधिक है। दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत अभूतपूर्व उच्च स्तर पर पहुंच चुकी है, जो कि मंगलवार को क्रमश: 82.16 रुपये, 84.01 रुपये और 85.41 रुपये प्रति लीटर रही, जबकि सोमवार को यह 82.06 रुपये, 83.91 रुपये और 85.31 रुपये प्रति लीटर की दर पर बेची गई थी।ईंधन की कीमतों में 1 अगस्त से ही तेजी दर्ज की जा रही है, जिसका मुख्य कारण डॉलर की तुलना में रुपये में आई गिरावट और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी है। कच्चे तेल की खरीद डॉलर में की जाती है और डॉलर के मुकाबले रुपये के गिरने से इसकी खरीद महंगी हो जाती है। क्षेत्र के विशेषज्ञों का कहना है कि पेट्रोलियम पदार्थो पर सरकार द्वारा वसूले जा रहे उच्च उत्पाद कर के कारण घरेलू बाजार में इनकी कीमत कम नहीं हो रही है। पेट्रोल की तरह की डीजल की कीमत भी मंगलवार को नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई। दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में मंगलवार को डीजल क्रमश: 73.87 रुपये, 78.42 रुपये और 78.10 रुपये प्रति लीटर की नई ऊंची दर पर पहुंच गई, जबकि एक दिन पहले यह 73.78 रुपये, 78.33 रुपये और 78 रुपये प्रति लीटर की दर पर बेची गई थी। कोलकाता में डीजल की कीमत 75.72 रुपये रही, जबकि सोमवार को इसकी कीमत 75.76 रुपये प्रति लीटर थी। कोलकात में डीजल की सर्वकालिक उच्च कीमत 11 सितंबर को 75.82 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई थी।
Related posts
-
काकोरी ट्रेन एक्शन के सौवें वर्ष पर दस्तावेजों की लगी प्रदर्शनी
क्रांतिगाथा ———————— – काकोरी एक्शन और भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन के सही इतिहास और विरासत से कराया... -
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
बलिदान दिवस पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
शाहजहांपुर। बलिदान दिवस पर सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने टाउन हॉल स्थित...