इलाहाबाद। पूरी दुनिया में संगमनगरी के नाम से मशहूर उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिला में अलगे साल लगने वाले कुंभ मेला में इस बार सिर्फ शरीफ पुलिस वालों की ही ड्यूटी लगेगी। डीजीपी ओपी सिंह ने प्रदेश के सभी आईजी और डीआईजी रेंज को पत्र लिखकर ड्यूटी के लिए पुलिसकर्मियों का चयन करने में विशेष सावधानी बरतने का निर्देश दिया है। इसमें उन्होंने बीमार पुलिस वालों को भी ड्यूटी में न भेजने की हिदायत दी है। साथ ही निर्देश में कहा गया है कि अमर्यादित आचरण करने वाले, शराब पीने वाले और मांसाहार करने वालेपुलिसकर्मियों को कुंभ मेले में सुरक्षा ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। कुंभ में तीन तरह की ड्यूटी के लिए पुलिसकर्मियों का चयन किया जाना है इसमें कुछ पुलिस वालों की ड्यूटी कुंभ मेले में लगेगी। वे एसएसपी कुंभ मेला के अधीन रहेंगे। कुछ पुलिस वालों को इलाहाबाद जिला पुलिस में भेजा जाएगा। वे एसएसपी इलाहाबाद के अधीन काम करेंगे। इसी तरह से कुछ पुलिस वालों को जीआरपी इलाहाबाद के साथ ड्यूटी के लिए भेजा जाएगा। वे एसपी रेलवे इलाहाबाद के अधीन काम करेंगे।डीजीपी के निर्देश के मुताबिक, 35 वर्ष की उम्र से अधिक के सिपाही, 40 वर्ष से अधिक के दीवान और 45 वर्ष की से अधिक के सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर की नहीं लगेगी ड्यूटी। मूलरूप से इलाहाबाद जिले के रहने वाले पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी।मानसिक और शारीरिक रुप से स्वस्थ पुलिसकर्मियों की ही ड्यूटी लगाई जाएगी। कुंभ मेला, इलाहाबाद जिला और जीआरपी में ड्यूटी लगेगी। मदिरापान करने वाले और मांसाहार करने वाले पुलिस वालों की भी ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। निष्ठावान, उत्तम चाल, चरित्र और मृदुभाषी पुलिसकर्मी ही ड्यूटी में भेजे जाएंगे।
Related posts
-
प्राचीन गुरु व शिष्य, बनाम आधुनिक अध्यापक व विद्यार्थी
मोहम्मद सलीम खान, एसोसिएट एडिटर-आईसीएन सहसवान/बदायूँ । ईश्वर ने इंसान को दुनिया में रहने के लिए इंसान... -
आओ बंधें एक सूत्र में
पंचनद: पांच नदियों के महासंगम पर चंबल विद्यापीठ परिसर में बच्चों ने खूबसूरत मोतियों को धागों... -
मानव -उत्थान बना जिनका दिव्य युग-धर्म
चन्द्रकान्त पाराशर (वरिष्ठ एसोसिएट एडिटर) ICN GROUP खनेरी,शिमला हिल्स: ऋषि -सत्ताओं की विशेष कृपा का पात्र...