एडवोकेट दुष्यंत मैनाली की पैरवी में हाईकोर्ट उत्तराखंड का स्वागत योग्य फैसला

शुभम गुप्ता, ब्यूरो-रुद्रपुर
हाईकोर्ट ने एसटीएच में नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी और कार्डियोलॉजी विभाग की तीन सप्ताह में स्थापना करने तथा इसके एक सप्ताह के भीतर इन विभागों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति सुनिश्चत करने के भी आदेश दिए हैं। यही नहीं सुशीला तिवारी अस्पताल में ट्रामा सेंटर की स्थापना के लिए शुरू की गई टेंडर प्रक्रिया को भी चार सप्ताह के भीतर निस्तारित करने कहा है। इसके बाद तीन सप्ताह के भीतर ट्रॉमा सेंटर को अस्तित्व में लाने के निर्देश दिए है।
अदालत ने मेडिकल कालेज हल्द्वानी में रेजीडेंट डॉक्टरों के पदों पर नियुक्ति के लिए छः सप्ताह में प्रक्रिया पूर्ण करने के भी आदेश दिए हैं। साथ ही इसके चार सप्ताह में नियुक्ति आदेश जारी करने को कहा है।
खरीदी गई 61 एंबुलेंस को तीन सप्ताह में चालू करने के आदेश
अदालत ने कहा है कि राज्य के पहाड़ी क्षेत्र में मरीजों को एंबुलेंस के अभाव में डोली या कुर्सी में बैठा कर लाने को मजबूर हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में 61 एम्बुलेंस को शीघ्र चलवाने के आदेश भी सरकार को दिए हैं। अदालत ने कहा है कि कुमाऊं मंडल में डाक्टरों के स्वीकृत 1 हजार 110 पदों में से 445 रिक्त हैं। सरकार को इनको शीघ्र भरने के आदेश दिए हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment