खादी का उत्पादन बढ़ाने के लिए दिए जायेंगे सोलर चरखे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचैरी ने कहा कि खादी का उत्पादन बढ़ाने के लिए सोलर चरखे दिए जायेंगे, प्रथम चरण में 400 कत्तिनों में सोलर चरखे वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा सोलर चरखे से बनने वाली खादी पर 25 प्रतिशत छूट देने पर भी विचार किया जा रहा है। इस संबंध में जल्द ही निर्णय ले लिया जाएगा।पचैरी ने उद्यान भवन के सभागार में खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिले के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिन कत्तिनों में सोलर चरखों का वितरण किया जाना है उनकी सूची तत्कार मुख्यकार्यपालक अधिकारी को उपलब्ध करा दी जाए। इसमे किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर प्रशिक्षित 10 कुम्हारों को इलेक्ट्रिक चाक वितरित किए जायेंगे और आने वाले समय में प्रत्येक कुम्हारों को टूलकिट प्रदान की जाएगी। कुम्हारों को मिट्टी खनन के पट्टे देने के साथ ही उनको प्रशिक्षित करने का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा उत्पादों की मार्केटिंग में भी सरकार पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने इसके लिए कुम्हारी कला में लगे लोगों का सर्वेक्षण कराने के निर्देश भी दिए। खादी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। खादी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आगामी 02 अक्टूबर से वृहद रूप में एक विशेष पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा।इसके तहत प्रदेश के सभी ब्लाकों में खादी एवं ग्रामोद्योग के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी पखवाड़े के आयोजन से संबंधित सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर लें। सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित गांवों में खादी एवं ग्रामोद्योग की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए तथा अधिक से अधिक लोगों को विभाग द्बारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए।

Related posts

Leave a Comment