छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को झटका, मायावती ने किया जोगी के साथ गठबंधन

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को करारा झटका लगा है। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने छत्तीसगढ़ में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का एलान किया है।

पूर्व कांग्रेस नेता अजीत जोगी ने कुछ साल पहले पार्टी से अलग होकर अपनी पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का गठन किया था।छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कहा कि बीजेपी पिछले 15 साल से सत्ता में है। सत्ता का दुरुपयोग, पैसे का दुरुपयोग, प्रशासनिक तंत्रों का दुरुपयोग करके वह फिर से सत्ता में आना चाहती है। अब हमारा गठबंधन हो गया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि बसपा ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के साथ गठबंधन का निर्णय लिया है। हम मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। बसपा 35 सीटों पर और जनता कांग्रेस 55 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े करेगी। मायावती ने कहा कि अगर गठबंधन जीतता है तो अजीत जोगी मुख्यमंत्री बनेंगे।बीजेपी वर्तमान मुख्यमंत्री रमन सिंह के नेतृत्व में ही विधानसभा का चुनाव लड़ेगी, वहीं कांग्रेस ने अब तक सीएम पद के उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है।हाल ही में हुए कुछ सर्वे में कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में वापसी करते हुए दिखाया गया था। लेकिन अजीत जोगी की रणनीति उस पर भारी पड़ सकती है। राज्य में बीजेपी-कांग्रेस के अलावा बीएसपी तीसरी ताकत है। ऐसे में बीएसपी-जनता कांग्रेस का गठबंधन कांग्रेस को बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है।छत्तीसगढ़ में विधानसभा की कुल 90 सीटे हैं। इस ऐलान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर गर्म है।

Related posts

Leave a Comment