भारत-पाकिस्तान मैच में बने 5 खास कीर्तिमान, अगला मुकाबला 23 सितंबर रविवार को दुबई में

दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड बने, आइए जानते हैं इसके बारे में:
बुधवार को एशिया कप के पांचवें मुकाबले में टीम इंडिया ने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को करारी शिकश्त देते हुए अपने विजयी अभियान को बरकरार रखा है। ग्रुप-ए के तहत खेले गए इस हाईवोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले पाकिस्तान को 43.1 ओवरों में सिर्फ 162 रनों पर समेट दिया। इसके बाद छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए 29 ओवरों में सिर्फ 2 विकेट खोकर 164 रन बनाते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की। अब दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला 23 सितंबर यानी रविवार को दुबई में खेला जाएगा। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ऐसा पहली बार है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम वन-डे मैच में 200 रन के भीतर ऑलआउट हो गई।
केदार जाधव ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट चटकाए। इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया। जाधव पहले ऐसे पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने सातवें या उससे निचले क्रम पर गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट झटके। उन्होंने 9 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट झटके।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 39 गेंदों में 6 चैकों और 3 छक्कों की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके साथ ही उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 294 छक्के दर्ज हो गए हैं। दरअसल, बुधवार को रोहित करियर का 294वां इंटरनेशनल मैच खेल रहे थे और इस मुकाबले में 3 छक्के जड़े। इसके साथ ही उनके इंटरनेशनल छक्कों की संख्या भी 294 हो गई।
वन-डे में पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन आउट होने के मामले में शोएब मलिक, जावेद मियांदाद और सलीम मलिक के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं। वह कुल मिलाकर 24 बार रन आउट हुए हैं। इस मामले में पहले नंबर पर इंजमामुल हक (40) और दूसरे नंबर पर मोहम्मद यूसुफ और वसीम अकरम (38) का नाम शामिल है।
एशिया कप में सलामी बल्लेबाज के तौर पर शून्य पर आउट होने के मामले में पाकिस्तान के ओपनर फखर जमान के नाम अनचाहा रिकॉर्ड बन गया है। वह एशिया कप में टीम इंडिया के खिलाफ 9 बार शून्य पर आउट हुए हैं। पहले नंबर पर हरुनूर राशिद (14) टीम इंडिया के खिलाफ 1988 में, तीसरे नंबर पर मनोज चेरुपरामबिल ने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2004 में 8 बार शून्य पर आउट हुए थे।

Related posts

Leave a Comment