नई दिल्ली। यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन (यूजीसी) ने आगामी 29 सितंबर को “सर्जिकल स्टाइक डे” मनाने को लेकर देशभर के विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों को एक सर्कुलर जारी किया है। इसमें यूजीसी ने विश्वविद्यालयों में अलग-अलग तरह के कार्यक्रमों के आयोजन का जिक्र किया है।यूजीसी ने इस दिन को विशेष रूप से मनाने के लिए सशस्त्र बलों के बलिदान के बारे में पूर्व सैनिकों से डिस्कशन, विशेष परेड, प्रदर्शनियों का आयोजन और सशस्त्र बलों को अपना समर्थन देने के लिए उन्हें ग्रीटिंग कार्ड भेजने जैसे कई कार्यक्रम शामिल करने की बात कही है।यूजीसी के सर्कुलर को लेकर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि 29 सितंबर यानी “सर्जिकल स्टाइक डे” को हमने कॉलेजों से पूर्व सैन्य अधिकारियों के व्याख्यान कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए कहा है। जो इसे आयोजित कर सकते हैं वो करें, ये जबरन नहीं थोपा गया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसमें राजनीति कहां हैं। इसमें कोई राजनीति नहीं है बल्कि यह देशभक्ति है।कांग्रेस ने इस आदेश को लेकर भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार की नियत पर सवाल खड़ा किया है।कांग्रेस ने भाजपा पर सेना की कार्रवाई को लेकर राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश का आरोप लगाया है।विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने 19 तारीख को सभी कुलपतियों को पत्र लिखकर सभी विश्वविद्यालयों में 29 सितंबर को सर्जिकल स्ट्राइक दिवस मनाने का सुझाव दिया था। जावेड़कर ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि 29 सितंबर को सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी सालगिरह के दिन नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) की परेड हो और छात्रों को यह बताया जाए कि किस तरह हमारे जवान देश की रक्षा करते हैं, लाखों छात्र और संस्थान इसे सुनना चाहते है।
Related posts
-
काकोरी ट्रेन एक्शन के सौवें वर्ष पर दस्तावेजों की लगी प्रदर्शनी
क्रांतिगाथा ———————— – काकोरी एक्शन और भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन के सही इतिहास और विरासत से कराया... -
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
बलिदान दिवस पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
शाहजहांपुर। बलिदान दिवस पर सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने टाउन हॉल स्थित...