जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़

पुलवामा। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। मीर मोहल्ला क्षेत्र को सुरक्षाबलों ने चारों ओर से घेर लिया और आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई की जा रही है। यहां पर दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। गौरतलब है कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में हिज्बुल और लश्कर आतंकियों द्वारा तीन पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद सेना ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।बता दें कि सेना के इस अभियान के दौरान पुलवामा में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर शनिवार को रोक लगा दी गई थी। इसके अलावा आतंकियों की तलाश में घेरे गए सभी गांवों में किसी भी बाहरी व्यक्ति की आवाजाही पर पाबंदी लगाई गई है। गौरतलब है कि शुक्रवार को ही शोपियां जिले में आतंकियों ने तीन पुलिसकर्मियों का अपहरण करने के बाद उनकी हत्या कर दी थी।जानकारी के मुताबिक, सेना की 53 और 55 राष्ट्रीय राइफल्स, 23 पैरा फोर्सेज, केंद्रीय रिजर्व पुलिस की 182 व 183 बटालियन और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवान पुलवामा और शोपियां के अलग-अलग गांवों में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। इस तलाशी अभियान में पुलवामा के लस्सीपोरा, अलाईपोरा, हजदारपोरा समेत कई गांवों की सख्त घेराबंदी की गई है। सर्च ऑपरेशन के लिए करीब 700 जवानों की तैनाती की गई है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment