तंजानिया में नौका हादसे में मरने वालों की संख्या 200 से अधिक हुई

नैरोबी। तंजानिया में विक्टोरिया झील में हुए नौका हादसे + में मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 200 के पार चली गयी। कई लोगों ने अपने मृत परिजनों की पहचान कर ली है। इसके साथ ही हादसे की शिकार नौका के भीतर एक व्यक्ति जीवित मिला है। जिस जगह पर नौका पलटी, उस स्थान पर अभी भी गोताखोर अपना तलाश अभियान जारी रखे हुए हैं। उकारा द्वीप के तट से कुछ दूरी पर यह नौका हादसा हुआ था। परिवहन मंत्री + इसाक कामवेलवे ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘हमें दुख है कि 209 लोग मारे गये हैं। इनमें से 172 की पहले ही परिजनों ने पहचान कर ली है। बता दें कि सरकार की तरफ से हादसा क्यों हुआ, इसको लेकर अभी तक कोई स्पष्ट कारण नहीं दिया गया है। सरकारी टेलीविजन ने प्रत्यक्षदर्शियों का हवाला देते हुए बताया कि नौका पर 200 से ज्यादा लोग सवार थे। नौका पर मक्का, केला और सीमेंट भी लदा हुआ था। हादसे की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन नौकाओं पर क्षमता से अधिक वजन होना इस तरह के हादसों की एक मुख्य वजह होती है।

Related posts

Leave a Comment