झाकड़ीः एनजेएचपीएस पुनर्वास कॉलोनी झाकड़ी में नवनिर्मित महिला मण्डल भवन का लोकार्पण एसजेवीएन लिमिटेड के निदेशक (विद्युत) आर के बंसल के कर कमलों द्वारा किया गया । इस महिला मण्डल भवन का निर्माण एसजेवीएन फ़ाउंडेशन द्वारा निगमित सामाजिक दायित्वों (सीएसआर) का निर्वहन करते हुये ‘मॉडल विल्लेज स्कीम’ के अंतर्गत किया गया । इस भवन निर्माण का कार्य रूपए 10.43 लाख की लागत से सम्पन्न हुआ ।निदेशक (विद्युत) ने अपने सम्बोधन में झाकड़ी पंचायत प्रधान, उप-प्रधान व महिला मण्डल सदस्यों और स्थानीय ग्राम वासियों का हार्दिक धन्यबाद व आभार व्यक्त करते हुये एसजेवीएन फ़ाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कल्याणकारी कार्यों की भी जानकारी दी । इस अवसर पर परियोजना प्रमुख संजीव सूद के साथ एनजेएचपीएस झाकड़ी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। एनजेएचपीएस पुनर्वास कॉलोनी में महिला मण्डल भवन के लोकार्पण के लिए झाकड़ी पंचायत प्रधान मस्त राम, उप-प्रधान बीरबल कश्यप, महिला मण्डल प्रधान – झाकड़ी सहित वहाँ मौजूद स्थानीय ग्राम वासियों ने निदेशक महोदय व प्रबंधन का हार्दिक अभिनंदन व आभार व्यक्त किया।
Related posts
-
काकोरी ट्रेन एक्शन के सौवें वर्ष पर दस्तावेजों की लगी प्रदर्शनी
क्रांतिगाथा ———————— – काकोरी एक्शन और भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन के सही इतिहास और विरासत से कराया... -
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
बलिदान दिवस पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
शाहजहांपुर। बलिदान दिवस पर सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने टाउन हॉल स्थित...