फिलीपींस में भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 95 हुई

मनीला। फिलीपींस में पिछले सप्ताह मांखुत तूफान आने के बाद दो बड़ी भूस्खलन की घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 95 हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि रविवार रात तक खनन के लिए मशहूर इटोगोन टाउन से 49 शव निकाले गए। बचावकर्मियों ने नागा शहर से भूस्खलन की जगह से 46 अन्य शव निकाले हैं।इटोगोन में एक अधिकारी ने कहा कि 19 अन्य अभी लापता हैं। बचावकर्मी नागा शहर में भूस्खलन की घटना में लापता 40 अन्य लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। भूस्खलन के चलते करीब 30 घर नेस्तनाबूद हो गए। राहत कार्यों से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि मांखुत तूफान और दो भूस्खलन की घटना में करीब 200 लोग मारे गए हैं।मांखुत के चलते करीब 16 लाख किसान और मछुआरे प्रभावित हुए हैं। इस तूफान से फिलीपींस में अब तक 62 लोगों की मौत हो गई है। तूफान ने जियांगमेन शहर के तट पर पिछले सप्ताह दस्तक दी थी। फिलीपींस में तबाही मचाने के साथ ही यह तूफान हॉन्ग कॉन्ग और चीन के दक्षिणी ग्वांगडॉन्ग प्रांत में भी तबाही मचाई।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment