सनी लिओनी स्टाइल्ड़ बॉय जेसल वोरा ने लांच किया ब्राइट अवार्ड ट्रॉफ़ी

मुंबई : फैशन डिज़ायनर जेसल वोरा , सनी लिओनी और  योगेश लखानी ने चौथें ब्राइट अवार्ड की ट्रॉफी का अनावरण मुंबई में आयोजित एक क्रार्यक्रम में किया। सनी लिओनी को इस इवेंट के लिए डिज़ायनर जेसल वोरा ने स्टाइलाइज्ड़ किया जिसमे सनी लिओनी बेहद  खूबसूरत और दिलकश अंदाज में  नज़र आयीं ।

फ़ैशन वर्ल्ड में ऐथनिक कोचर  में जेसल वोरा ने प्रभावशाली  डिजाइन्स के साथ एथनिक बाजार के डायनामिक्स बदले है।  मुलत शादी के लिए तैयार किये जाने वाले ( ब्राइडल वियर ) में दक्षता के साथ जेसल  वोरा ने पारम्परिक  अवसरों और आयोजनों के लिए पहनेजाने वाले  सभी प्रकार के ऐथीनिक वियरस  डिजाइन किया है।  साथ ही जेसल वोरा ब्राइडल कोचर ( शादी के कपड़ो ) और पारम्परिक लहँगा में भी बहुत ही बढ़िया काम किया है।

ब्राइट अवार्ड्स के आयोजन के  द्वारा मनोंरजन जगत में उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया जाता है।

इस अवसर पर जेसल वोरा ने कहाकि  “ ब्राइट अवार्ड्स से जुड़ना  मेरे लिए गर्व और ख़ुशी की बात है मैं योगेश लखानी जी का विशेष धन्यवाद देना चाहती हूँ जिन्होंने इस आयोजन के लिए सनी लिओनी को स्टाइल्ड़ करने  के लिए मुझे अवसर दिया “.

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment