नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में हिन्दी-पखवाड़ा कार्यक्रम सम्पन्न

हिन्दी को विश्व की श्रेष्ठ भाषा में परिवर्तित करने में सभी अपना योगदान दें – संजीव सूद

झाकड़ी: 28-9-2016 नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में 14 से 28 सितम्बर, 2018 तक हिन्दी पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया । हिन्दी पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत  कर्म0/अधिकारियों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं जैसे हिन्दी एवं सामान्य ज्ञान, आलेखनटिप्पण, शुद्ध हिन्दी शब्द एवं सुलेख लेखन तथा शब्दार्थ ज्ञान का आयोजन  करवाया गया । इन प्रतियोगिताओं में कुल 136 कर्म0/अधिकारियों ने भाग लिया ।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को समापन-समारोह के दौरान मुख्य-अतिथि अध्यक्ष, राजभाषा कार्यान्वयन समिति /परियोजना प्रमुख श्री संजीव सूद द्वारा नकद पुरस्कार एवं प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित कर हौंसला अफजाही की गई । इसके अतिरिक्त स्टेशन स्थित 16 विभागों को भी गत वर्ष भर राजभाषा हिन्दी में शत-प्रतिशत एवं अधिकाधिक कार्य करने हेतु उनके विभागाध्यक्षों को एक-एक राजभाषा स्मृति-चिन्ह प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया ।

इस अवसर पर अपर महाप्रबन्धक चन्द्रकान्त पाराशर ने सर्वप्रथम हिन्दी पखवाड़ा संबंधी रूपरेखा को प्रस्तुत किया। भारतेन्दु हरिशचन्द्र जी की कालजयी कविता … निज भाषा उन्नति अहें, सब उन्नति को मूल, बिनु निज भाषा ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल !!… के मर्म से अवगत कराते हुए राजभाषा हिन्दी की वर्तमान दिशा व दशा पर सांकेतिक रूप से प्रकाश डाला । उन्होंने इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों की अत्यधिक प्रतिभागिता हेतु सभी विभागाध्यक्षों का धन्यवाद किया और सभी से आग्रह किया कि वे जिस प्रकार उन्होंने इस पखवाड़े के दौरान राजभाषा हिन्दी में कार्य किया है उसी प्रकार वर्ष भर भी राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार व प्रयोग करने में अपनी भूमिका यथावत् बनाए रखें ताकि स्टेशन में राजभाषा हिन्दी संबंधी सांविधिक अपेक्षाओं के अनुरूप राजभाषा क्रियान्वयन करते हुए निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके ।

इस पखवाड़े की अवधि के दौरान भिन्न-भिन्न कार्यालयों में जाकर राजभाषा हिन्दी संबंधी विभिन्न प्रावधानों की जानकारी भी प्रदान की गई व हिन्दी प्रयोग के मार्ग में आने वाली कठिनाईयों को भी दूर करने का प्रयास किया गया ।    

अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबन्धक/परियोजना प्रमुख संजीव सूद ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का उद्देश्य आप सभी को राजभाषा हिन्दी के प्रति जागरूक करना है ताकि आप सभी अपनी स्वयं की भावनाओं को अपनी भाषा में अच्छे से व्यक्त कर पाएं और कार्यालयी कामकाज भी सुचारू रूप से चलता रहे । उन्होंने आशा व्यक्त की कि राष्ट्रभाषा रामसेतु बनकर, हृदय से हृदय तक निश्चल भावनाओं के आदान-प्रदान का मार्ग प्रशस्त करती रहेगी ….. हम सब मिल कर राजभाषा हिन्दी को विश्व की श्रेष्ठ भाषा में परिवर्तित करने हेतु अपना योगदान सुनिश्चित करेंगे …  

साथ ही उन्होंने यह कहा कि हिन्दी में बातचीत करना व कार्य करना आसान है क्योंकि हिन्दी भाषा में अनेकों पर्यायवाची शब्दों का भण्डार है । उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से अपील की कि वे राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार में अपना योगदान देते हुए हिन्दी पत्राचार की प्रतिशतता को यथावत् बनाए रखें ।

इस अवसर पर स्थानीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति के माननीय सदस्यगण/विभागाध्यक्ष सर्वश्री मनोज कुमार, सुशील कुमार शर्मा बी0आर0लीलाप्रेम, एस0के0भार्गव, नवीन कोष्टा, राजीव कपूर, आर0के0रैना,  नागराज, के0के0सिंगटा एवं कीर्ति स्वरूप सादर उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment