फ्लाइट में पिलाया नवजात को दूध, बच्चे की मौत

हैदराबाद। दोहा से हैदराबाद जाने वाली कतर एयरवेज की फ्लाइट में यात्रा के दौरान 11 महीने के बच्चे को दूध पिलाने से उसकी मौत हो गई। क्यूआर 500 फ्लाइट राजीव गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट रात में 2 बजकर 5 मिनट पर पहुंची थी। एयरलाइन की तरफ से कहा गया कि बच्चे अरनव वर्मा की मौत एयरपोर्ट पर हुई है। वहीं अपोलो मेडिकल सेंटर शमशाबाद की तरफ से बच्चे को मृत लाने का सर्टिफिकेट जारी किया गया है।अपोलो अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया, अनिल वर्मा और लीला वर्मा अपने बच्चे के साथ यूएस से दोहा होते हुए आ रहे थे। जब हम लोग एयरक्राफ्ट में पहुंचे तो बच्चे की पल्स नहीं चल रही थी। हम लोगों ने मेडिकल सेंटर के सीपीआर प्रशासक से बात करने का प्रयास किया लेकिन उनकी तरफ से कोई रेस्पॉन्स नहीं मिला। बच्चे को 2 बजकर 29 मिनट पर मृत घोषित कर दिया गया। बच्चे को उड़ान के दौरान दूध पिलाने के कारण उसे सांस लेने में दिक्कत हुई होगी जिससे उसकी मौत हो गई।बता दें, इसी तरह जुलाई में भी एक केस आया था। बेंगलुरु से पटना जा रही इंडिगो की फ्लाइट को हैदराबाद एयरपोर्ट में डायवर्ट किया गया था क्योंकि फ्लाइट में यात्रा कर रहे एक चार महीने के बच्चे स्पर्श को इसी तरह की समस्या हुई थी। बच्चे को उड़ान के दौरान सांस लेने में दिक्कत के बाद उसे अपोलो सेंटर ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था।स्पर्श को नाक से ब्लीडिंग हो रही थी। पोस्टमॉर्टम में स्पर्श के फेफड़ों में दूध के कण मिले थे। जिससे साफ हुआ था कि उड़ान के दौरान उसे दूध पिलाने से समस्या हुई और उसकी मौत हो गई थी। डॉक्टर्स ने कहा कि यह तथ्य साबित हो चुका है कि उड़ान के दौरान अगर बच्चे को दूध पिलाया जाता है तो उसे सांस लेने में दिक्कत हो सकती है और यह उसके लिए जानलेवा हो सकता है।

Related posts

Leave a Comment