मेरी जीवनी मेरे तीसरे बच्चे जैसी : लीजा रे

भारतीय-कनाडाई अभिनेत्री लीजा रे का कहना है कि अपनी जिंदगी को एक जीवनी में लिखना उन्हें हजारों अनुभवों और जिंदगी की भावनाओं में ले गया।
लीजा की पुस्तक 2019 की गर्मियों में रिलीज की जाएगी। लीजा हार्परकॉलिन्स इंडिया के साथ मिलकर पुस्तक का प्रकाशन करेंगी। लीजा ने हाल ही में सरोगेसी के माध्यम से जुड़वा बच्चों की मां बनने की खबरों से सभी की चौंका दिया था। लीजा ने एक बयान में कहा, अपनी जीवनी के प्रकाशन को लेकर मैं बेचैन और उत्साहित दोनों हूं। अपनी कहानी लिखते वक्त मैं हजारों अनुभवों से गुजरी।उन्होंने कहा, मैं काफी समय से इस पर कार्य कर रही थी, अपने जुड़वा बच्चों के जन्म के बाद यह मेरे तीसरे बच्चे जैसा है। बिना किसी मजबूत समर्थन के प्रामाणिक रूप से अपनी कहानी सुनाना काफी मुश्किल होता है। मुझे आशा है कि मेरे द्वारा साझा की जाने वाली कई कहानियों में से यह पहली होगी।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment