एबीवीपी के छात्र गुरु को धमकी दें, यह कैसा संसार है: राहुल

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक शिक्षक द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नेताओं का पैर छूने वाला वीडियो वायरल होने के बाद शनिवार को भाजपा पर निशाना और कहा कि गुरू को ब्रह्मा, विष्णु, महेश मानने वाले इस देश में एक शिक्षक को धमकी देना कौन सा संस्कार है। गांधी ने ट्वीट कर कहा कि (मध्यप्रदेश के) मंदसौर में सत्ताधारी पार्टी के छात्र नेताओं द्वारा एक गुरू का अपमान। गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु गुरू देवो महेश्वर मानने वाले देश में यह कौन सा संस्कार है कि छात्र धमकी दें और गुरू उनके पाँव छुए। ज्ञान के साथ यह कैसा सलूक है? गौरतलब है सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक शिक्षक एबीवीपी नेताओं के पैर छूते नजर आ रहे हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment