अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका मिलना गर्व की बात : प्रशांत राय

छोटे शहरों में प्रतिभाएं कूट कर भरी होती है अब इसमें नया नाम हैं गाजीपुर के प्रशांत राय का जो जल्द ही एक हिंदी फिल्म “दीनदयाल एक युगपुरुष “ में नज़र आने वाले हैं I प्रशांत इस फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभा रहे हैं ,गावँ उद्धरनपुर  में जन्मे प्रशांत उच्च शिक्षा के लिए मुंबई चले गए I शुरुआत कुछ रैंप शो और मॉडलिंग से हुई बाद में मिस एंड मि मुंबई दिवा 2017 के विजेता बनने के बाद अरमान और ऊँची हुई I वो अभी सिर्फ इक्कीस वर्ष की हैं और फिल्म में इक्कीस वर्षीय अटल बिहारी की भूमिका निभाने को लेकर बेहद उत्साहित है जोर से शोर अपनी भूमिका की तैयारी में जुटे है I यह फिल्म उन्हें एक आडिशन के माध्यम से मिली उनका आडिशन फिल्म के लेखक धीरज मिश्र ने लिया और यह फिल्म आफर की I गाजीपुर और अपने गावँ उद्धरनपुर की ढेर सारी यादे समेटे राय ने कहा ये सिर्फ शुरुआत भर है अभी लम्बी उडान बाकी है ,बचपन में गावँ में जो रामलीला देखा उससे एक अभिनेता बनने की चाहत पैदा की आज जैसी भी शुरुआत हुई वो सब वह बिताये गए अनुभव का ही फल है I

फिल्म का निर्देशन मनोज गिरी कर रहे हैं जबकि निर्माता रेशम साहू हैं और फिल्म का निर्माण एरियस क्रेटीवेस के तहत हो रहा है फिल्म में अनीता राज ,दीपिका चिखलिया और इमरान हसनी मुख्य भूमिका में हैं ,फिल्म की शूटिंग अगले माह से इल्ल्हाबाद शुरू हो रही हैं इसके बाद इसकी शूटिंग मुंबई में होगी अगले वर्ष 26 जनवरी के दिन फिल्म रिलीस होगी I

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment