कागोशिमा। शक्तिशाली तूफान त्रामी रविवार को तेजी से जापान के मुख्य भूभाग की ओर बढ़ रहा है। इससे पहले तूफान के कारण दक्षिण द्वीप पर कई लोग घायल हुए। मौसम अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश से भूस्खलन और बाढ़ का खतरा है। दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में तूफान के कारण यात्रा बाधित हुई है।पश्चिमी जापान में बुलेट ट्रेन सेवाएं रोक दी गई हैं और करीब 1,000 उड़ानें रद्द की गई हैं। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि टेलीविजन फुटेज में दिखाई दिया कि ओकीनावा में हवा का प्रकोप इस कदर है कि कारें पलट गई। कई मकान जलमग्न हो गए या क्षतिग्रस्त हो गए और 38 लोगों को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन किसी के मरने की आशंका नहीं हैं। सरकारी प्रसारणकर्ता एनएचके के अनुसार, अधिकारियों ने 349,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा है जबकि 300,000 से ज्यादा घरों की बिजली काट दी गई है। कागोशिमा के आपदा प्रबंधन सेक्शन के एक अधिकारी मसाकी तमाकी ने कहा, ‘हम लोगों से घरों के भीतर रहने का अनुरोध करते हैं क्योंकि अब बाहर निकलना बेहद खतरनाक है।
Related posts
-
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
अंग्रेजी “टी” जो अब विलायत में “चाय” बनकर खूब टहल रही
चन्द्रकान्त पाराशर , एडीटर-ICN हिंदी लंदन 15-12-24: विलायत/लंदन की सड़कों पर भारतीय चाय की खुशबू खूब... -
अवार्ड समारोह में अंतरराष्ट्रीय फिल्मों ने बटोरी सराहना
अयोध्या: अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में सोमवार को फिल्मों के प्रदर्शन के साथ ही...