पर्रिकर का हालचाल लेने एम्स पहुंचे उपराष्ट्रपति वेंकैया

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने एम्स में इलाज करा रहे पूर्व रक्षामंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से रविवार को मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा। पर्रिकर को 15 सितंबर को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था। पर्रिकर (62) को उनकी बिगड़ती सेहत के चलते विमान से राष्ट्रीय राजधानी लाया गया था।पर्रिकर सितंबर के पहले सप्ताह में अमेरिका से इलाज कराकर लौटे थे, जिसके कुछ दिनों बाद उन्हें गोवा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस साल की शुरुआत में भी अमेरिका में उनका तीन महीने लंबा इलाज चला था।उपराष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट से जानकारी दी, गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से एम्स में आज मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। वह हमारे देश के सबसे प्रिय और ईमानदार वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं। मैं कामना और उम्मीद करता हूं कि वह शीघ्र स्वस्थ हो जाएं और उसी तरह समाज की सेवा करें, जैसा कि वह हमेशा करते हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment