विवेक तिवारी मर्डर पर विपक्ष हमलावर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऐपल के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या और आरोपियों को बचाने की कोशिश के बाद सूबे में राजनीति गर्म हो गई है। विपक्षी दलों ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और योगी सरकार पर हमला बोला है। पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में कई फर्जी एनकाउंटर हुए हैं और उनसे कोई अपेक्षा नहीं की जा सकती है।मध्य प्रदेश के दौरे पर गए अखिलेश यादव ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। इस तरह की घटना की कल्पना भी नहीं की थी। लेकिन आप यूपी में बीजेपी सरकार से इससे इतर अपेक्षा भी क्या कर सकते हैं। इस सरकार के कार्यकाल में कई फर्जी एनकाउंटर हुए हैं। इससे पहले एसपी सुप्रीमो ने ट्वीट करके योगी सरकार पर हमला बोला था। अखिलेश यादव ने कहा, यूपी में पुलिस ने एक आम आदमी की हत्या करके साबित कर दिया है कि बीजेपी सरकार में ‘एनकाउंटर’ की हिंसात्मक संस्कृति कितनी विकृत हो गई है। एक मल्टीनैशनल कंपनी के कर्मचारी के मारे जाने से अंतरराष्ट्रीय निवेशकों की निगाह में भी प्रदेश की छवि विकृत हुई है। निंदनीय।उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश सरकार को असंवेदनशील रवैया छोड़कर तत्काल मृतक की पत्नी के लिए सरकारी नौकरी और बच्चियों के भविष्य के लिए 5 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की लिखित घोषणा करनी चाहिए। परिवार की जिम्मेदारी क्या होती है, यह बात परिवारवाले ही जानते हैं। दुख की इस घड़ी में हम शोकाकुल परिवार के साथ खड़े हैं। इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोला था। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री को शर्म आनी चाहिए। लखनऊ में एक आम शहरी का एनकाउंटर कर दिया गया। मुख्यमंत्री ने पुलिस की वर्दी में गुंडों की फौज पाल रखी है। देश के गृहमंत्री के चुनाव क्षेत्र में भी आम आदमी सुरक्षित नहीं। प्रवचनकर्ता प्रधानमंत्री विवेक तिवारी के परिवार को क्या जवाब देंगे ? राज बब्बर ने ट्वीट किया, योगी मुख्यमंत्री भी हैं और राज्य के गृहमंत्री भी। लेकिन निर्दोष विवेक तिवारी के परिजनों के लिए उन्होंने अपनी यात्राएं रद्द नहीं कीं। हृदयहीनता के अपने चरम पर है योगी-मोदी राज। यूपी कांग्रेस ने हजरतगंज में कैंडिल मार्च किया है और विवेक को न्याय दिलाना अब सबसे अहम कार्य है।

Related posts

Leave a Comment