नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली वेस्टइंडीज़ के खिलाफ आगामी दो टेस्टों की सीरीज़ में 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी करने उतरेंगे जिसमें वह इस विपक्षी टीम के खिलाफ पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन के सर्वाधिक टेस्ट रनों के रिकार्ड को पीछे छोड़ सकते हैं। विराट को एशिया कप में भारतीय टीम से आराम दिया गया था जिसमें रोहित शर्मा ने टीम की कप्तानी संभाली और उसे सातवीं बार चैंपियन बनाया। विराट दोबारा टीम इंडिया से घरेलू विंडीज़ सीरीज़ से जुड़ेंगे। भारतीय कप्तान और स्टार खिलाड़ी लगभग हर सीरीज़ और हर मैच के जरिये एक ना एक नया रिकार्ड कायम करते हैं और इस बार जब वह वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेलने उतरेंगे तो वह इस टीम के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट स्कोर बनाने के मामले में अज़हरूद्दीन को पीछे छोड़ सकते हैं। विराट के लिये यह उपलब्धि आसान मानी जा सकती है जिनके नाम अभी तक विंडीज़ के खिलाफ 502 रन हैं और वह पूर्व क्रिकेटर अजहरूद्दीन के 539 रनों से केवल 37 रन पीछे हैं।वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में विराट पहले ही महेंद्र सिंह धोनी(476) को पीछे छोड़ चुके हैं। धोनी ने वर्ष 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। विराट ने अब तक विंडीज़ के खिलाफ 38.61 के औसत से रन बनाये हैं। विंडीज़ के खिलाफ पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर टेस्ट में 2746 रनों के साथ भारतीय क्रिकेटरों की सूची में अभी शीर्ष पर हैं। उनके बाद राहुल द्रविड़ 1978 रनों के साथ दूसरे, वीवीएस लक्ष्मण 1975 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। वेस्टइंडीज़ और भारत के बीच 1948 से अब तक कुल 94 टेस्ट मैच खेले गये हैं जिनमें वेस्टइंडीज़ ने 30 तथा भारत ने 28 जीते हैं जबकि 46 मैच ड्रॉ रहे हैं। मौजूदा सीरीज़ में भारत और विंडीज़ के बीच पहला मैच राजकोट में चार अक्टूबर से खेला जाएगा तथा दूसरा टेस्ट 12 अक्टूबर से हैदराबाद में होगा। इसके बाद पांच वनडे और तीन ट्वंटी 20 मैचों की सीरीज़ होनी है।
Related posts
-
July 1, 2020 ICN हिंदी Comments Off on तेज़ गेंदबाज़ी का ख़ौफ और भारत का सबसे तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद निसार
तेज़ गेंदबाज़ी का ख़ौफ और भारत का सबसे तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद निसार
एज़ाज़ क़मर, एसोसिएट एडिटर-ICN नई दिल्ली। यद्यपि उस समय ना तो गति मापने वाला कोई यंत्र... -
June 14, 2019 ICN हिंदी Comments Off on सानिया ने भारत-पाकिस्तान मैच से पहले विज्ञापनों पर तीखी प्रतिक्रिया दी
सानिया ने भारत-पाकिस्तान मैच से पहले विज्ञापनों पर तीखी प्रतिक्रिया दी
नई दिल्ली। भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने विश्व कप 2019 में होने वाले भारत-पाकिस्तान... -
June 12, 2019 ICN हिंदी Comments Off on चोटिल शिखर धवन की जगह ऋषभ पंत को मिल सकता है विश्व कप का टिकट
चोटिल शिखर धवन की जगह ऋषभ पंत को मिल सकता है विश्व कप का टिकट
नई दिल्ली। युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के विकल्प के तौर इंग्लैंड...