जापान में तूफान ट्रामी से 2 की मौत

टोक्यो। पूर्वोत्तर जापान में तूफान ट्रामी की वजह से दो लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 120 लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, यह इस सीजन का 24वां तूफान है, जिसने पश्चिमी जापान में रात लगभग आठ बजे दस्तक दी। इसके साथ ही बारिश और तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई।  स्थानीय मीडिया के मुताबिक, टोटोरी में भूस्खलन से एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई जबकि एक अन्य शख्स टोक्यो के यामानाशी की नदी में डूबने से मर गया।वहीं एक 60 वर्षीया महिला लापता बताई जा रही है। राष्ट्रीय प्रसारक एनएचके के मुताबिक, तूफान की वजह से हजार से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। जापान के तीसरे सबसे व्यस्त हवाईअड्डे कंसाई अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे ने रविवार को सेवाएं बंद कर दी जबकि सोमवार को इसे बहाल कर दिया गया।एनएचके के मुताबिक, टोक्यो में लगभग 410,000 घरों और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप है। देश के अलग-अलग स्थानों पर रेल सेवाएं भी बंद रहीं, जिन्हें सोमवार को दोबारा शुरू किया गया।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment