दो अक्टूबर को रेलवे नहीं परोसेगा मांसाहार, स्वच्छता अभियान पर निर्देश जारी

नई दिल्ली। यदि आप मांसाहार के शौकीन हैं और दो अक्टूबर को ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं तो आपको थोड़ी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। आपको बता दें कि दो अक्टूबर गांधी जयंती है। इस दिन को इस बार रेलवे शाकाहारी दिवस के रूप में मना रहा है इसलिए दो अक्टूबर को इस बार मांसाहार नहीं परोसा जाएगा। यही नहीं स्वच्छता ही सेवा (स्वच्छता पखवाड़े) के तहत रेलवे द्वारा परिसर और स्टेशनों के कार्यालयों को स्वच्छ बनाने की मुहिम चलाई जा रही है। दरअसल, 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जा रही है। इसको ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने कई निर्देश जारी किए हैं।  इस निर्देश के तहत 2 अक्टूबर को लंबी दूरी की ट्रेनों की लगी पेंट्री में मांसाहारी खाना नहीं मिलेगा। इसके साथ ही प्रयास किए जा रहे हैं कि स्टेशनों पर मिलने वाला खाना भी शाकाहारी हो। रेलवे प्रशासन द्वारा 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े में अलग-अलग दिन स्वच्छता को लेकर तय किए हैं। पखवाड़े के अंत में शाकाहार दिवस के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सागर स्टेशन पर शाकाहार खाने के ही स्टाल लगाए जाते हैं लेकिन इस बार व्यवस्था यह भी की जा रही है कि अंडे से बनने वाली खाद्य सामग्री भी न बेची जाए।

Related posts