लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार दोपहर 3:45 बजे स्व. विवेक तिवारी के महानगर स्थित आकाश गंगा अपार्टमेंट पहुंचे। अखिलेश यादव मृतक विवेक की पत्नी कल्पना तिवारी सहित उनके पूरे परिवार से मिले। अखिलेश ने पूरे परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार के साथ है।अखिलेश यादव ने मीडिया के सामने बयान दिया कि मैं अभी परिवार से मिला हूँ, परिवार का दुःख बड़ा है। सरकार और पुलिस के लोग सच्चाई छिपा रहे हैं। परिवार से पुलिस अगर सच्चाई छिपाए तो दोषी कौन है। कब घटना होती है और कब परिवार को जानकारी मिलती है। पुलिस के माध्यम से हत्या हुई है। अखिलेश ने कहा कि सरकार की भाषा देखो, मंत्री क्या भाषा इस्तेमाल करते हैं। ये सरकार भय पैदा करने का काम कर रही है। जो कुछ पूरा मामला है सरकार और पुलिस छिपा रही है। पुलिस ही बता सकती है कि सना खान को नजरबंद क्यों किया गया है। परिवार के लोगों को सच ही नहीं पता लगा। जब गोली देखी तब पता लगा। विवेक के परिवार को अच्छी सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए।
Related posts
-
काकोरी ट्रेन एक्शन के सौवें वर्ष पर दस्तावेजों की लगी प्रदर्शनी
क्रांतिगाथा ———————— – काकोरी एक्शन और भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन के सही इतिहास और विरासत से कराया... -
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
बलिदान दिवस पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
शाहजहांपुर। बलिदान दिवस पर सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने टाउन हॉल स्थित...