पीएम मोदी, राहुल और सोनिया ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने गांधी जयंती के मौके पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 2 अक्टूबर, 1969 को गुजरात के पोरबंदर में जन्मे महात्मा गांधी की यह 150वीं जयंती है। पीएम मोदी के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी। उनके अलावा यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने भी राजघाट पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।पीएम मोदी ने गांधी जयंती के मौके पर ट्वीट किया, गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता को शत्-शत् नमन। आज से हम पूज्य बापू के 150वें जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। उनके सपनों को पूर्ण करने का हम सभी के पास यह एक बहुत बड़ा अवसर है। गांधी जी के साथ ही पीएम मोदी ने पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री को भी उनकी जयंती पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने शास्त्री को सौम्य व्यक्तित्व, कुशल नेतृत्व और उनके बुलंद हौसले के लिए याद किया।गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को पीएम मोदी ने गुजरात के राजकोट में महात्मा गांधी संग्रहालय का उद्घाटन किया था। यह संग्रहालय राजकोट में अल्फ्रेड हाई स्कूल में बनाया गया है। यह स्थान महात्मा गांधी की जिंदगी में महत्व रखता था। यह म्यूजियम गांधीवादी संस्कृति, उनके दर्शन को लेकर जागरुकता के लिए मददगार होगा।

Related posts