तिरुवनंतपुरम। अभी बाढ़ से केरल पूरी तरह उबर नहीं पाया था कि एक बार फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश की आशंका जताई है। इसे देखते हुए सूबे के चार जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं अन्य जिलों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। मौसम विभाग ने यहां 4 से 7 अक्टूबर के बीच भारी बारिश और चक्रवाती तूफान के आने की आशंका जाहिर की है। उधर, तमिलनाडु में भी मौसम विभाग ने 7 अक्टूबर तक भारी बारिश की आशंका जाहिर की है। इसे देखते हुए यहां भी सभी जिला प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।मौसम विभाग ने अरब सागर में 6 से 8 अक्टूबर के बीच कम दबाव का क्षेत्र बनने की भविष्यवाणी की है। जानकारी के अनुसार कम दबाव के कारण अरब सागर के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में तूफान या चक्रवात आ सकता है। पूर्वानुमान के अनुसार डे नाम के इस चक्रवात के कारण देश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसे देखते हुए हाल ही में बाढ़ की विभिषिका झेलने वाले केरल में मछुआरों को 6 से 8 अक्टूबर के बीच समुद्र में न जाने के लिए कहा गया है। साथ ही राज्य के 7 जिलों में 3 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।उधर, तमिलनाडु में अगले 48 घंटों में हल्की से लेकर भारी बारिश की आशंका जाहिर की गई है। इसे देखते हुए सभी जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं और सभी ने जरूरी तैयारी शुरू कर दी है। एक पुर्वानुमान के मुताबिक चेन्नै सहित उत्तरी इलाके में अगले 48 घंटे में भारी बारिश के आसार हैं।
Related posts
-
एसजेवीएन ने पुनः हासिल किया ग्रेट प्लेस टू वर्क® प्रमाणन
चन्द्रकान्त पाराशर, Editor-ICN दिल्ली/शिमला : सीपीएसयू नवरत्ना एसजेवीएन लि०को एक बार पुन: ग्रेट प्लेस टू वर्क®... -
दिव्य, भव्य और ऐतिहासिक होगा प्रयागराज में महाकुंभ
डॉ. राणा अवधूत कुमार, एडीटर-ICN कलशस्य मुखे विष्णुः कण्ठे रूद्रः समाश्रित: मूले त्वस्य स्थितो ब्रह्मा मध्ये मातृगणाः... -
पंचनद के तट पर हिमांशु शेखर परिदा की रेत कला का अद्भुत प्रदर्शन: चंबल घाटी में नई उम्मीदों का संदेश
Dr. S A Rana, Editor-ICN पंचनद, जालौन: पंचनद के ऐतिहासिक तट पर, जहां चंबल, यमुना, सिंध,...