नई दिल्ली। गुरुवार को एक बार फिर डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड गिरावट के साथ खुला है। इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन रुपये, डॉलर के मुकाबले 73.60 के पार पहुंच गया है। इससे पहले बुधवार को रुपया एक डॉलर के मुकाबले 73.34 के स्तर पर बंद हुआ था। सोमवार के मुकाबले इसमें 43 पैसे की गिरावट देखने को मिली थी। सोमवार को यह 72.91 के स्तर पर बंद हुआ था। अमेरिका में सितंबर महीने में उम्मीद से बेहतर रोजगार आंकड़ों से अमेरिकी डॉलर चढ़ा है। मीडिया में आई खबर के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में यूरो बीते कारोबार में 1.1544 डॉलर के मुकाबले घटकर 1.1517 डॉलर रहा। ब्रिटिश पाउंड बीते कारोबार में 1.2978 डॉलर के मुकाबले घटकर 1.2975 डॉलर रहा गया। कुल मिलकार एक बार फिर भारतीय रुपये लुढका और अबतक के सबसे न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है। इधर आस्ट्रेलियाई डॉलर 0.7186 डॉलर के मुकाबले घटकर 0.7120 डॉलर रहा। डॉलर सूचकांक 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 95.7619 पर रहा। एडीपी नेशनल इंम्पलॉएमेंट रिपोटज़् के मुताबिक, सितंबर में निजी क्षेत्र में 230,000 रोजगारों का सृजन हुआ है जबकि अगस्त में यह संख्या 163,000 थी।यही नहीं आज देश के शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.38 बजे 513.36 अंकों की गिरावट के साथ 35,462.27 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 150.15 अंकों की गिरावट के साथ 10,708.10 पर कारोबार करते देखे गए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 155.1 अंकों की गिरावट के साथ 35,820.53 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 103.55 अंकों की गिरावट के साथ 10,754.70 पर खुला। मसलन दोनों ही आर्थिक मामले में भारत का बाजार आज बेहद कमजोर दिख रहा है। इससे मंदी का खतरा और बढ़ता दिख रहा है।
Related posts
-
एसजेवीएन ने पुनः हासिल किया ग्रेट प्लेस टू वर्क® प्रमाणन
चन्द्रकान्त पाराशर, Editor-ICN दिल्ली/शिमला : सीपीएसयू नवरत्ना एसजेवीएन लि०को एक बार पुन: ग्रेट प्लेस टू वर्क®... -
दिव्य, भव्य और ऐतिहासिक होगा प्रयागराज में महाकुंभ
डॉ. राणा अवधूत कुमार, एडीटर-ICN कलशस्य मुखे विष्णुः कण्ठे रूद्रः समाश्रित: मूले त्वस्य स्थितो ब्रह्मा मध्ये मातृगणाः... -
पंचनद के तट पर हिमांशु शेखर परिदा की रेत कला का अद्भुत प्रदर्शन: चंबल घाटी में नई उम्मीदों का संदेश
Dr. S A Rana, Editor-ICN पंचनद, जालौन: पंचनद के ऐतिहासिक तट पर, जहां चंबल, यमुना, सिंध,...