नई दिल्ली। दिल्ली ओलम्पिक गेम्स-2018 का आयोजन 10 से 20 अक्टूबर के बीच होगा। 2015 में इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार किया गया था लेकिन इसके बाद वित्तीय कारणों और दिल्ली सरकार की उपेक्षा के कारण 2016 और 2017 में इसका आयोजन नहीं हो सका था। दिल्ली ओलम्पिक गेम्स-2018 का आयोजन दिल्ली ओलम्पिक संघ द्वारा कराया जा रहा है। 10 अक्टूबर को इसका उद्घाटन समारोह तालकटोरा गार्डन में स्थित एनडीएमसी इंडोर स्टेडियम में होगा। ये खेल 20 अक्टूबर तक चलेंगे। समापन समारोह भी एनडीएमसी इंडोर स्टेडियम में होगा।दिल्ली ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष कुलदीप वत्स ने बुधवार को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस साल इन खेलों में 15 हजार बच्चे हिस्सा ले रहे हैं और ये बच्चे 40 अलग-अलग खेलों में अपनी महारथ का प्रदर्शन करेंगे। दिल्ली ओलम्पिक गेम्स-2018 के मुकाबले अलग-अलग स्थानों पर होंगे। इनमें छत्रसाल स्टेडियम, बवाना स्थित राजीव गांधी स्टेडियम, त्यागराज स्टेडियम, इंदिरा गांधी स्टेडियम कॉम्पलेक्स, नेशनल स्टेडियम प्रमुख हैं।वत्स ने बताया कि इन खेलों के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर और केंद्रीय सड़क परिवन एवं राज्यमार्ग मंत्री नितिन गड़करी शरीक होंगे। वत्स के मुताबिक अब तक दिल्ली सरकार ने इन खेलों को अपना कोई समर्थन या सहयोग नहीं दिया है लेकिन वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को को भी आमंत्रित करेंगे।दिल्ली ओलम्पिक गेम्स के पहले संस्करण का आयोजन 2015 में किया गया था। उस समय दिल्ली सरकार ने इसमें पूरा समर्थन और सहयोग दिया था और पुरस्कार राशि के तौर पर खिलाडिय़ों के बीच 90 लाख रुपये बांटे गए थे। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने खिलाडिय़ों को जर्सी और टिक भी प्रदान किए थे लेकिन वस्त का कहना है कि इस बार दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली ओलम्पिक संघ को कोई समर्थन या सहयोग नहीं मिल रहा है जबकि वह कई बार इसके लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल से मिल चुके हैं।वत्स ने कहा, मैं बीते कुछ महीनों में कई बार मुख्यमंत्री जी से मिल चुका हूं लेकिन हमें अब तक कोई समर्थन या सहयोग का वादा नहीं मिला है। हमने दो साल के अंतराल और इंतजार के बाद एक बार फिर इन खेलों को कराने का फैसला किया है क्योंकि इनके अभाव में दिल्ली के बच्चों की प्रतिभा मारी जा रही है। इन खेलों से उन्हें एक नई पहचान मिलेगी और वे देश तथा अपने परिवार का मान बढ़ाने में सफल होंगे।
Related posts
-
तेज़ गेंदबाज़ी का ख़ौफ और भारत का सबसे तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद निसार
एज़ाज़ क़मर, एसोसिएट एडिटर-ICN नई दिल्ली। यद्यपि उस समय ना तो गति मापने वाला कोई यंत्र... -
सानिया ने भारत-पाकिस्तान मैच से पहले विज्ञापनों पर तीखी प्रतिक्रिया दी
नई दिल्ली। भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने विश्व कप 2019 में होने वाले भारत-पाकिस्तान... -
चोटिल शिखर धवन की जगह ऋषभ पंत को मिल सकता है विश्व कप का टिकट
नई दिल्ली। युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के विकल्प के तौर इंग्लैंड...