धोखाधड़ी के आरोप में वल्र्ड बैंक ने कई भारतीय कंपनियों पर लगाई रोक

नई दिल्ली। वर्ल्ड बैंक ने कई भारतीय कंपनियों पर अपने प्रोजेक्ट्स पर काम करने पर रोक लगा दी है। वर्ल्ड बैंक द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की ऑलिव हेल्थ केयर और जय मोदी पर उनके जालसाजी भरे और भ्रष्टाचारपूर्ण तरीकों के कारण रोक लगाई गई है। ये दोनों कंपनियां बांग्लादेश में वर्ल्ड बैंक के एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही थीं। जानकारी के अनुसार ऑलिव हेल्थ पर 10 साल छह महीनों के लिए और जय मोदी पर सात साल छह महीनों के लिए रोक लगाई गई है। इसके अलावा भारत-आधारित एंजेलिक इंटरनेशनल लिमिटेड पर चार साल छह महीने के लिए रोक लगाई गई है। यह नेपाल और इथियोपिया में काम कर रही थी। इसके अलावा भारत की कंपनी फैमिली केयर पर भी चार सालों के लिए रोक लगाई गई है। ये कंपनी अर्जेंटीना और बांग्लादेश में कुछ प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही थी। भारत की ही कुछ अन्य कंपनियों पर एक साल से कम के लिए भी रोक लगाई गई है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment