लेट होने पर एयर इंडिया के कैबिन क्रू को अब मिलेगी सजा

नई दिल्ली। एयर इंडिया के कैबिन क्रू को अब फ्लाइट के लिए समय पर न पहुंचना महंगा पड़ सकता है। अगर अब कैबिन क्रू फ्लाइट के लिए देरी से पहुंचेंगे तो उन्हें एयरलाइन के ऑफिस पिकअप कैब का खर्च खुद उठाना होगा। साथ ही एयर इंडिया ने यह फैसला भी किया है कि उनका कैबिन क्रू अब भारत और विदेश दोनों ही जगह थ्री स्टार होटल में रुका करेंगे।एयर इंडिया ने ये निर्देश खर्च में कटौती करने के इरादे से दिए हैं। साथ ही इसके पीछे जेट फ्यूल में हुई 7.3 प्रतिशत वृद्धि को भी वजह बताया जा रहा है जिससे 65 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार एयरलाइन पर इस महीने पडऩे वाला है। एयर इंडिया का सालाना ईंधन का बिल 8,500 करोड़ रुपये का होता है जिसमें तेल की कीमत बढऩे के कारण इस महीने 65 करोड़ रुपये और जुड़ जाएंगे। सोमवार को एयरलाइन ने आदेश जारी करते हुए कहा कि अब से कैबिन क्रू 3 स्टार होटल में रुका करेंगे और इसका सख्ती से पालन किया जाएगा। इस आदेश में यह भी कहा गया जो भी शेड्यूल फ्लाइट के लिए देर से पहुंचेगा उसे एक साल तक सिर्फ डोमेस्टिक रूट पर सफर करना होगा। साथ ही यह भी कहा गया कि बोईंग 777 और 787 के कैबिन क्रू दिल्ली ट्रांसफर ले सकते हैं। इसी साल जून में एयरइंडिया ने फैसला लिया था कि उनका कैबिन क्रू अब होटल रूम को शेयर करेगा। हालांकि महिलाओं को पुरुषों के साथ रूम शेयर करने के लिए नहीं कहा गया था।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment