5 करोड़ अकाउंट के सुरक्षा उल्लंघन के मामले में आयरलैंड ने फेसबुक की जांच शुरू की

डबलिन। आयरलैंड के डेटा सरंक्षण विभाग ने 5 करोड़ अकाउंट के सुरक्षा उल्लंघन का पता चलने के बाद फेसबुक की जांच शुरू कर दी है। बुधवार को उठाया गया यह कदम ऐसे समय में आया है जब पिछली शुक्रवार को सोशल मीडिया कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में सुरक्षा उल्लंघन की बात स्वीकारी थी। फेसबुक ने कहा था कि हमलावरों ने सितंबर में वेबसाइट के कोड की सुरक्षा को भेद दिया था जिससे उन्हें लोगों के अकान्ट तक पहुंच मिल सकती थी।डेटा प्रॉटेक्शन कमिशन के एक प्रवक्ता ने में कहा, ‘आयरिश डेटा प्रॉटेक्शन कमिशन (डीपीसी) ने फेसबुक डेटा सुरक्षा उल्लंघन के मामले में तीन अक्टूबर 2018 को जांच शुरू की है। खास तौर पर जनरल डेटा प्रॉटेक्शन रेग्युलेशन (जीडीपीआर) के तहत फेसबुक के दायित्वों के अनुपालन की जांच की जाएगी ताकि निजी डेटा की सुरक्षा और संरक्षण को सुनिश्चित करने के लिए उपयुक्त तकनीकी और संगठनात्मक उपायों को लागू किया जा सके। इस आयरिश जांच को संशोधित यूरोपीय विनियमन कानून के पहले प्रमुख परीक्षण के रूप में देखा जा रहा है, जो मई में लागू हुआ था। अगर नियमों के पालन में गलती पायी जाती है, तो ऐसे में फेसबुक पर उसके कुल वार्षिक कारोबार का चार प्रतिशत तक जुर्माना लग सकता है। हालांकि, यूरोपीय संघ के एक शीर्ष डेटा गोपनीयता अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि फेसबुक पर जुर्माना नहीं लगेगा।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment