डबलिन। आयरलैंड के डेटा सरंक्षण विभाग ने 5 करोड़ अकाउंट के सुरक्षा उल्लंघन का पता चलने के बाद फेसबुक की जांच शुरू कर दी है। बुधवार को उठाया गया यह कदम ऐसे समय में आया है जब पिछली शुक्रवार को सोशल मीडिया कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में सुरक्षा उल्लंघन की बात स्वीकारी थी। फेसबुक ने कहा था कि हमलावरों ने सितंबर में वेबसाइट के कोड की सुरक्षा को भेद दिया था जिससे उन्हें लोगों के अकान्ट तक पहुंच मिल सकती थी।डेटा प्रॉटेक्शन कमिशन के एक प्रवक्ता ने में कहा, ‘आयरिश डेटा प्रॉटेक्शन कमिशन (डीपीसी) ने फेसबुक डेटा सुरक्षा उल्लंघन के मामले में तीन अक्टूबर 2018 को जांच शुरू की है। खास तौर पर जनरल डेटा प्रॉटेक्शन रेग्युलेशन (जीडीपीआर) के तहत फेसबुक के दायित्वों के अनुपालन की जांच की जाएगी ताकि निजी डेटा की सुरक्षा और संरक्षण को सुनिश्चित करने के लिए उपयुक्त तकनीकी और संगठनात्मक उपायों को लागू किया जा सके। इस आयरिश जांच को संशोधित यूरोपीय विनियमन कानून के पहले प्रमुख परीक्षण के रूप में देखा जा रहा है, जो मई में लागू हुआ था। अगर नियमों के पालन में गलती पायी जाती है, तो ऐसे में फेसबुक पर उसके कुल वार्षिक कारोबार का चार प्रतिशत तक जुर्माना लग सकता है। हालांकि, यूरोपीय संघ के एक शीर्ष डेटा गोपनीयता अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि फेसबुक पर जुर्माना नहीं लगेगा।
Related posts
-
दिव्य, भव्य और ऐतिहासिक होगा प्रयागराज में महाकुंभ
डॉ. राणा अवधूत कुमार, एडीटर-ICN कलशस्य मुखे विष्णुः कण्ठे रूद्रः समाश्रित: मूले त्वस्य स्थितो ब्रह्मा मध्ये मातृगणाः... -
पंचनद के तट पर हिमांशु शेखर परिदा की रेत कला का अद्भुत प्रदर्शन: चंबल घाटी में नई उम्मीदों का संदेश
Dr. S A Rana, Editor-ICN पंचनद, जालौन: पंचनद के ऐतिहासिक तट पर, जहां चंबल, यमुना, सिंध,... -
आर्टिफिशिएल इंटेलीजेंस में युवाओं का भविष्य सुरक्षित: प्रो. शाह
डॉ. राणा अवधूत कुमार, Editor-ICN लखनऊ: विदेश में एआई के क्षेत्र में काफी काम हुए हैं,...