आगरा में वॉट्सऐप से रैगिंग की होगी जांच

आगरा। आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में वॉट्सऐप से रैगिंग का मामला सामने आने के बाद प्रिंसिपल ने इसकी जांच ऐंटी रैगिंग सैल को सौंप दी है। एक हफ्ते में इसकी रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। आरोपी सीनियर छात्रों को नोटिस जारी करने की बात भी कही जा रही है। एसएन मेडिकल कॉलेज में पिछले तीन दिनों से रैगिंग का मुद्दा गरमा रहा है। 2018 बैच के स्टूडेंट्स को सीनियर स्टूडेंट्स ने वॉट्सऐप पर अश्लील भाषा में मेसेज भेजी थी और जूनियर छात्रों को इसे एकांत में ले जाकर पढ़वाने पर विवश किया जाता था। मना करने पर मारपीट करने का भी आरोप है। कॉलेज प्रशासन की जानकारी में आने के बाद तुरंत रफादफा करने की कोशिश शुरु हो गई थी। सीनियर छात्रों के जूनियर छात्रों के मोबाइल पर भेजे गए मेसेज को कॉलेज प्रशासन ने डिलिट करा दिया है।यानी जिन सबूतों के आधार पर पूरे मामले की जांच होनी थी, उन्हीं सबूतों को मिटा दिया गया। अब रैगिंग की जांच किस आधार पर होगी, यह सवाल पूछा जा रहा है। इस बारे में एक प्रोफेसर ने बताया कि यूजीसी की गाइडलाइंस न के अनुसार रैगिंग के आरोपों की जांच कर लिखित में रिपोर्ट बनाई जाती है। यदि जांच रिपोर्ट में आरोपों की पुष्टि हो जाती है तो आरोपी के लिए कड़े दंड का प्रावधान है।

Related posts

Leave a Comment