जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में शनिवार को एक भीषण हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के पास हुए इस हादसे में एक मिनी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिसके कारण इसमें सवार कुल 32 लोगों में 20 की मौत हो गई, जबकि17 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मदद से घायलों को इलाज के ऊधमपुर स्थित सैन्य अस्पताल में रिफर किया गया है। रामबन जिले की एसएसपी अनिता शर्मा ने इस बारे में बातचीत करते हुए बताया कि बनिहाल से रामबन जा रही मिनी बस संख्या जेके 19 1593 हाइवे के पास स्थित केला मोठ इलाके में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस घटना के बाद 20 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 17 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
रामबन में भीषण सड़क हादसा, मिनी बस खाई में गिरी, 20 की मौत
