राहुल गांधी का जबलपुर में रोड शो, कार्यकर्ताओं में दिखा जोश

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जबलपुर में रोड शो किया. रोड शो में राहुल गांधी एक खुली बस में बैठे हुए थे और रोड शो में साथ चल रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जबलपुर में मां नर्मदा पूजन कर देश प्रदेश की खुशहाली की कामना की। वह नर्मदा पूजन के लिए गांधी ग्वारी घाट स्थित उमा घाट पहुंचे, जहां उन्होंने नर्मदा जल को स्पर्श कर विधि-विधान से नर्मदा जी का पूजन किया। ग्वारी घाट में नर्मदाष्टक के पाठ के बाद 7 ब्राह्मणों ने मां नर्मदा जी की आरती कराई। इस दौरान राहुल गांधी के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कांग्रेस के बड़े नेता शामिल हुए. इससे पहले राहुल गांधी ने जबलपुर के ग्वारी घाट पर नर्मदा की आरती की.राहुल का काफिला अब्दुल हमीद चौक पहुंचकर खत्म हुआ. चौक पर पहले से ही लोगों की भीड़ उमड़ी ठगी. इस दौरान पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था संभालने में मशक्कत करनी पड़ी. रोड शो के दौरान लाखों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे.रोड शो में राहुल गांधी एक खुली बस में बैठे हुए थे. इस दौरान राहुल गांधी के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कांग्रेस के बड़े नेता शामिल हुए.

Related posts

Leave a Comment