उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट: पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, कई उद्योगपति मौजूद

देहरादून। उत्तर प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड में भी बीजेपी की सरकार ने औद्योगिक निवेश को आसान बनाने के लिए राज्य में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया है। उत्तराखंड में निजी क्षेत्र के उद्योगपतियों को निवेश के अनुकूल माहौल देने के लिए राज्य सरकार ने इस समिट का आयोजन किया है। रविवार को इस खास आयोजन की शुरुआत खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने की है। देहरादून के प्रसिद्ध रायपुर मैदान में हो रही इस समिट में देश के औद्योगिक क्षेत्र के दिग्गजों के अलावा कई देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं।इस खास समिट के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी रविवार को विशेष चॉपर के जरिए उत्तराखंड पहुंचे थे, जहां सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और राज्य सरकार के मंत्रियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम ने इन्वेस्टर्स समिट में पहुंचकर यहां समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्य के मुख्य सचिव उत्पल सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग भी पीएम के साथ मौजूद रहे।कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद पीएम ने यहां ऑडियो विजुअल प्रेजेंटेशन के जरिए राज्य के तमाम क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं का अवलोकन किया और फिर यहां लगाई गई प्रदर्शनी भी देखी। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के गठन के बाद से पहली बार राज्य में निवेशक सम्मेलन का आयोजन हुआ है। अधिकारियों के अनुसार दो दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में इस साल चेक गणराज्य और जापान साझेदार देशों के रूप में हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा कुल 12 सत्रों में अलग-अलग औद्योगिक क्षेत्रों के 500 से अधिक प्रतिनिधि भी इस समिट में हिस्सा लेने जा रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment