प्रतिष्ठा ने साहित्य की दुनिया में रचा इतिहास

लखनऊ। 04 अक्टूबर, 2018 को प्रतिष्ठा क्लब वेंचर्स LLP ने मीरीष फैशन हाउस की साझीदारी में साहित्य के क्षेत्र में 4 अक्टूबर, 2018 लखनऊ में एक नया इतिहास रचा जब इसने अपने 14 लेखकों की पुस्तकों का ‘रिलीज़/प्रमोशन’ बुक माडलिंग के रूप में किया। पुस्तकों की दुनिया में दो प्रयोग विश्व में पहली बार किये गये -(1) लेखक के साथ उसके परिवार को मंच प्रदान करना क्योंकि किसी भी रचनाकार द्वारा सृजन में उसके परिवार का भी किसी न किसी रूप में योगदान अवश्य होता है और प्रायः समाज उस अनूठे योगदान की अनदेखी कर देता है और (2) पुस्तक का प्रमोशन फैशन माडलिंग के माध्यम से करना। प्रतिष्ठा की स्पष्ट धारणा है कि जब फैशन/मॉडलिंग व्यक्ति की बाहरी खूबसूरती को बढ़ाती है, पुस्तक आन्तरिक खूबसूरती को बढ़ाती है। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के माध्यम से नामचीन शायर व लेखक सुहैल काकोरवी की पुस्तक ‘माई फादर लिव्स इन हार्ट”, तरूण प्रकाश के कहानी संग्रह ‘मध्यांतर’, सत्येन्द्र कुमार सिंह की कविताओं के संग्रह ‘सगी दोस्ती उर्फ सुरीली चाय’, सी.पी.सिंह की पुस्तक ‘इमोशनल स्प्राउट’, समीर आनंद की पुस्तक ‘श्रापित चन्द्रमा’ व सुनीता सिंह की पुस्तक ‘कालचक्र को चलने दो’ का लोकार्पण हुआ तथा सुप्रसिद्ध संगीतकार केवल कुमार की पुस्तक ‘लोक परंपरा’, चार्टर्ड एकाउन्टेट व फाइनेंशियल ट्रेनर उमा शंकर तिवारी की पुस्तक ‘बस इतना ही काफी है’, राष्ट्रीय स्तर के मोटीवेशनल स्पीकर संजय कुमार अग्रवाल की ‌पुस्तक ‘ हाउ तो ऐड 50,000 एडिशनल आवर्सं इन योर लाइफ़’, बालीवुड से पधारे लेखक डा० नित्या प्रकाश की पुस्तक ‘ए़ंटीनेशनल’, अमरेश कुमार सिंह की पुस्तक ‘थैंक यू कैंसर”, सीमा वर्मा की पुस्तक ‘ सांझ का दीपक’, निशा पाण्डेय की पुस्तक ‘गऊ गंगा गायत्री’ एवं पूजा दानिश की पुसतक ‘निगोसियेशन ऐंड कनफ्लिक्ट मैनेजमेंट’ का प्रमोशन किया गया। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध साहित्यकार डा० सुरेन्द्र विक्रम, डा० असीम मधुपुरी, संजय मिश्र ‘शौक’, संजीव जायसवाल ‘संजय’,  अशोक पाण्डेय ‘अनहद’, निर्झर आजनगढ़ी, तेज नारायण  ‘राही’, तेज नारायण पाण्डेय ‘तेजेश’, शरद मिश्र ‘सिंधु’ अनंत प्रकाश तिवारी ‘अनंत’, व नगर के प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिक श्री गौरव प्रकाश, अजेश जायसवाल, लवी तिक्खा, चंद्रशेखर वर्मा, प्रवेश मोहन सक्सेना एवं फिल्मी कलाकार मनोज सिंह टाईगर व  नवीन शर्मा इत्यादि इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बने।

Related posts