टोरंटो। वैज्ञानिकों ने ऐसा कृत्रिम बुद्धिमता (एआई या आर्टिफिशल इंटेलिजेंस) एल्गोरिद्म तैयार किया है जिससे अल्जाइमर के इलाज में मदद मिल सकेगी। इसके जरिए यह पता लगाया जा सकता है कि व्यक्ति की सोचने-समझने की क्षमता में कमी के कारण अगले पांच साल में उसे अल्जाइमर होने का खतरा तो नहीं है। इन वैज्ञानिकों में से एक भारतीय मूल के हैं।कनाडा में यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो के शोधकर्ताओं ने ऐसा एल्गोरिद्म तैयार किया है जो मैग्नेटिक रेसोनेंस इमेजिंग (एमआरआई), जेनेटिक्स और क्लिनिकल डेटा से मिले संकेतों को समझता है पीएलओएस कम्प्यूटेशनल बॉयालजी में प्रकाशित एक शोध के मुताबिक, उक्त एल्गोरिद्म यह पता लगाने में मदद कर सकता है कि व्यक्ति की समझने-बूझने की क्षमता में कमी आने से अगले पांच वर्षों में उसे कहीं अल्जाइमर रोग होने की आशंका तो नहीं है। कनाडा की मैकगिल यूनिवर्सिटी में सहायक प्राध्यापक मलार चक्रवर्ती ने कहा, ‘वर्तमान में, अल्जाइमर के उपचार के सीमित तरीके हैं और सबसे बेहतर है इसकी रोकथाम। चिकित्सा सहायक के रूप में कृत्रिम बुद्धिमता प्रक्रिया की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। इसकी सहायता से लोग उपचार के लिए सही दिशा अपना सकते हैं।उन्होंने कहा कि अनुमान के आधार पर लोग जीवन शैली में बदलाव कर सकते हैं जिससे अल्जाइमर को टाला जा सके, या फिर इसे पूरी तरह से रोकना भी संभव है। इस शोध में 800 लोगों को शामिल किया गया जिनमें से कुछ की सेहत सामान्य थी, कुछ के समझने-बूझने की क्षमता में मामूली कमी आई थी तो कुछ ऐसे थे जो अल्जाइमर से पीडि़त थे।
Related posts
-
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस: नमन करते हैं सर सी वी रमन को।
आकृति विज्ञा, असिस्टेंट ब्यूरो चीफ-ICN UP बहुत वैज्ञानिकों और दार्शनिकों के बलिदान के लंबे संघर्षों के... -
दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक प्रदूषण मुक्त टैक्सी वोलोकॉप्टर का परीक्षण सफल
बर्लिन। पिछले दिनों ड्रोन टेक्नोलॉजी पर आधारित दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक टैक्सी का सफल परीक्षण किया... -
हवाई जहाज की तरह 500 ट्रेनों में लगाए जाएंगे ब्लैक बॉक्स
नई दिल्ली। केन्द्र में मोदी की नई सरकार बनने के बाद कई क्षेत्रों की कार्य प्रणाली...