थाईलैंड गुफा हादसे के खिलाड़ी रिवर प्लेट पहुंचे

ब्यूनस आयर्स। थाईलैंड की गुफा में कई दिनों तक कैद रहकर बाहर निकलने वाले युवा फुटबाल खिलाडिय़ों ने अर्जेटीना के रिवर प्लेट क्लब का दौरा किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरे पर इन खिलाडिय़ों को रिवर प्लेट की अंडर-13 टीम के साथ खेलने का मौका भी मिला। रिवर प्लेट क्लब के प्रवक्ता एडरियन वारेला ने मीडिया से कहा, खिलाडिय़ों ने रिवर प्लेट के ड्रेसिंग रूम का दौरा किया और टीम की जर्सी देखकर वह तब हैरान रह गए, जब उन्होंने उस जर्सी पर अपने नाम देखे। वारेला ने कहा कि यह पल सभी के लिए बेहद यादगार था। वाइल्ट बोर्स के नाम से पहचाने जाने वाली इस टीम को यूथ ओलम्पिक खेलों में मुख्य अतिथि के रूप में भी आमंत्रित किया था। उल्लेखनीय है कि ये खिलाड़ी अपने कोच के साथ थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा में 23 जून को फंस गए थे। गुफा के अंदर बाढ़ के कारण इन सभी को निकालने में काफी समय लगा था। सभी खिलाडिय़ों को 10 जुलाई को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment