नई लड़कियों को डरने की जरूरत नहीं: तापसी पन्नू

तापसी पन्नू न सिर्फ बिग स्क्रीन पर दमदार रोल निभाती हैं, बल्कि रियल लाइफ में भी बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। हाल ही में उन्होंने तनुश्री दत्ता-नाना पाटेकर विवाद में तनुश्री को खुलकर सपॉर्ट दिया।
हाल ही में दिल्ली आईं तापसी ने तनुश्री, ऐक्टिंग और सेंसर के बारे में खुलकर बात की:तनुश्री दत्ता के केस में आपने उन्हें काफी स्ट्रॉन्ग सपॉर्ट दिया है। कुछ लोग उन्हें गलत ठहरा रहे हैं? इस केस के बाद बॉलिवुड की जो इमेज बन रही है, उससे नई लड़कियां बॉलिवुड में आने से डरेंगी? मैंने ही नहीं, मुझसे ज्यादा स्ट्रॉन्ग सपॉर्ट तनुश्री दत्ता को और लोगों से भी मिला है। मुझसे पहले भी बहुत लोगों ने उनका साथ दिया है और यह बहुत जरूरी है कि हम उनको सपॉर्ट करें। नई लड़कियों को डरने की जरूरत नहीं है। क्या हम जैसे उदाहरण काफी नहीं हैं उनके सामने! मुझे नहीं लगता कि एक चीज से सबको जनरलाइज करना चाहिए। ऐसा नहीं होना चाहिए, न तो पॉजिटिव चीजों के लिए और न नेगेटिव बातों के लिए। आप दिल्ली की लड़की हैं, यहां के फेवरिट स्पॉट कौन से हैं जहां का खाना आप मिस नहीं करना चाहतीं? मैं यहां आती रहती हूं, मेरे पैरंट्स यहीं रहते हैं, लेकिन खाना मैं घर पर ही खाती हूं, जो भी खाने का मन होता है, सब घर पर ही आ जाता है। फिल्म कोई भी हो, आपका किरदार उसमें दमदार ही होता है। क्या आप खुद को खुशकिस्मत मानती हैं कि इतने दमदार रोल आपको मिल रहे हैं? हां, कुछ हद तक खुशकिस्मत मानती हूं क्योंकि किस्मत के बिना तो कुछ होता नहीं है। मेहनत जरूरी है लेकिन किस्मत का होना भी उतना ही जरूरी है। आप अगर पावरफुल किरदारों की बात करते हैं, वुमन सेंट्रिक भूमिकाओं की बात करें, तो मेरी पर्सनैलिटी ऐसी है कि मैं ऐसे किरदार कर लूं तो लोगों को कन्वींसिंग लगता है। इसलिए मुझे इस तरह के रोल ऑफर होते हैं। मैं ऐसी भूमिकाओं से खुद भी काफी कनेक्ट करती हूं।

Related posts

Leave a Comment