न्यूयॉर्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क में लिमोजिन कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे 20 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना न्यूयॉर्क से लगभग 257 किलोमीटर दूर स्कोहौरी में हुई, जब एक तेज रफ्तार लिमोजिन कार पार्किं ग में खड़ी एसयूवी से जा टकराई। प्रशासन ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जिन 20 लोगों की मौत हुई है, वे सभी वयस्क थे और इनमें से 18 लिमोजिन में सवार थे जबकि दो राहगीर थे।न्यूयॉर्क पुलिस के फर्स्ट डिप्टी सुपरिटेंडेंट क्रिस्टोफर फियोर ने कहा, लिमोजिन में सवार सभी लोगों की मौत हो गई। प्रशासन पीडि़तों के परिवार वालों से संपर्क साधने की कोशिश कर रहा है और पीडि़तों का नाम उजागर करने से इनकार कर दिया है। दुर्घटना की जांच जारी है।राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) के जांचकर्ताओं को घटनास्थल पर जांच में सहयोग के लिए भेजा गया है। एनटीएसबी के चेयरमैन रॉबर्ट समवॉल्ट का कहना है कि फरवरी 2009 के बाद यह अब तक का सबसे भयावह सड़क हादसा था। न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुमो ने रविवार को जारी बयान में कहा कि उन्होंने संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिया है कि वे जांच में आवश्यक हर मदद उपलब्ध कराएं।
Related posts
-
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
अंग्रेजी “टी” जो अब विलायत में “चाय” बनकर खूब टहल रही
चन्द्रकान्त पाराशर , एडीटर-ICN हिंदी लंदन 15-12-24: विलायत/लंदन की सड़कों पर भारतीय चाय की खुशबू खूब... -
अवार्ड समारोह में अंतरराष्ट्रीय फिल्मों ने बटोरी सराहना
अयोध्या: अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में सोमवार को फिल्मों के प्रदर्शन के साथ ही...