यूपी को चार राज्य बांटने के लिए ‘आप’ का हस्ताक्षर अभियान शुक्रवार से

लखनऊ। आम आदमी पार्टी (आप) यूपी में चार राज्य बनाने की मांग को लेकर 12 अक्टूबर से एक माह तक हस्ताक्षर अभियान चला जन समर्थन जुटायेंगे। शुक्रवार से शुरू हो रहे अपने चरणबद्ध अभियान के पहले चरण में पार्टी कार्यकर्ता प्रदेश भर में लोगों से अवध प्रदेश, पूर्वांचल ,पश्चिम व बुंदेलखंड राज्य  बनाने के पक्ष में हस्ताक्षर लेकर समर्थन लेंगे। आप के प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने   बताया कि पार्टी कार्यकर्ता शहर से लेकर गांव तक अवध प्रदेश, पूर्वांचल ,पश्चिम व बुंदे लखंड राज्य  बनाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे। एक माह में पचास लाख हस्ताक्षर पत्र जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पार्टी के यूपी प्रभारी राजसभा सांसद संजय सिंह भी समय-समय पर जिलों के हस्ताक्षर अभियान में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि विकास, बेहतर प्रशासन के लिए उत्तर प्रदेश को चार राज्यों में विभाजित किया जाना चाहिए। प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश एक विशाल राज्य है इतने बघ्े सूबे का असल मायने में विकास कर पाना अब व्यावहारिक दृष्टि से दूभर है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी छोटे राज्यों की पक्षधर है। वह उत्तर प्रदेश को चार हिस्सों में बांटने की हिमायत करती है और वह इस मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करेगी। वहीं पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वैभव महेश्वरी ने कहा कि लोगों को बुनियादी सुविधाएं,  कानून-व्यवस्था और विकास की स्थिति को बेहतर बनाने के लिये छोटे राज्यों का गठन जरूरी है। उन्होंने कहा कि यूपी के बंटवारे की मांग तो कई बार उठ चुकी है।  नवम्बर 2011 में तत्कालीन सरकार ने राज्य विधानसभा में यूपी को चार राज्यों पूर्वांचल, बुंदेलखण्ड, पश्चिम प्रदेश और अवध प्रदेश में बांटने का प्रस्ताव पारित कराकर केन्द्र के पास भेजा था।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment