मुंबई सेंट्रल को आंबेडकर का नाम देने की मांग

मुंबई: केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने मुंबई सेंट्रल टर्मिनल को भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ. बाबासाहब आंबेडकर का नाम देने की मांग की है। इस संबंध में वे जल्द रेल मंत्री पीयूष गोयल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करेंगे।आठवले के मुताबिक मुंबई सेंट्रल रेल्वे टर्मिनस को बाबासाहब आंबेडकर का नाम देने की मांग पिछले 10 वर्ष से हो रही है। आठवले की पार्टी आरपीआई यह मांग करती रही है। मुंबई बाबासाहब की कर्मभूमि रही है। वे लंबे समय तक मुंबई में रहे। उन्होंने मानवमुक्ति की लड़ाई  मुंबई से शुरू की। मुंबई से जुड़ी उनकी कई यादें हैं । पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल टर्मिनल को महामानव डॉ बाबासाहब का नाम देने की मांग आंबेडकरी जनता की कई वर्षो से है।आठवले के मुताबिक मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम दिया गया। इसी तरह मध्य रेलवे के मुख्य स्टेशन वीटी (विक्टोरिया टर्मिनस) का नाम बदलकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस किया गया। इस धर्मांतरण का आंबेडकरी जनता ने स्वागत किया। हमें छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे और मध्य रेलवे के टर्मिनल वीटी को दिए जाने पर अभिमान है। इसीतरह मुंबई सेंट्रल रेलवे टर्मिनल का नाम महामानव डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर रखने की हमारी पार्टी की मांग है। यह मांग को मुख्यमंत्री मंजूर करें। मुंबई सेंट्रल टर्मिनल का नाम बाबासाहब आंबेडकर देने संबंधी प्रस्ताव राज्य सरकार की ओर से रेल मंत्रालय को जल्द भेजा जाए। आठवले के अनुसार वे शीघ्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात करेंगे।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment