संगम नगरी इलाहाबाद पहुंचे उपराष्ट्रपति नायडू

इलाहाबाद। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर संगम नगरी इलाहाबाद पहुंचे हैं। बम्हरौली एयरपोर्ट पर उपराष्ट्रपति का गवर्नर राम नाईक और सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, मंत्री रीता जोशी बहुगुणा और शहर की प्रथम नागरिक मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने भी उपराष्ट्रपति की अगवानी की।उपराष्ट्रपति एयरपोर्ट से इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचे जहां चीफ जस्टिस दिलीप बी. भोसले ने उनका स्वागत किया। उपराष्ट्रपति ने सबसे पहले हाई कोर्ट में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उसके बाद हाई कोर्ट में नवनिर्मित 30 न्यायालय कक्षों, 20 जजेज चैम्बर्स के साथ ही अभिलेखों के रखरखाव के लिए बेसमेंट आदि भवनों का भी उद्घाटन किया। हाई कोर्ट में उद्घाटन कार्यक्रम के बाद उपराष्ट्रपति का काफिला इलाहाबाद मेडिकल असोसिएशन के सभागार में आयोजित होने के लिए रवाना हो गया है। इस कार्यक्रम में गवर्नर राम नाईक, सीएम योगी आदित्यनाथ, सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस विनीत सरन और पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस कृष्ण मुरारी भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना के बीसवें वर्ष के प्रवेश के मौके पर उप राष्ट्रपति बीयोण्ड टूवेेंंटी बाई 2020 कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। उपराष्ट्रपति ट्रिपल आईटी में इनोवेशन और इनक्यूवेशन सेन्टर और इंडोर स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स का भी उद्घाटन करेंगे।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment