दीपक सिंह बिष्ट, ब्यूरो चीफ-उत्तराखण्ड
आखिरकार उत्तराखण्ड में मार्च के बाद से उठा पटक में लगी निकाय चुनाव की अधिसूचना आखिरकार जारी हो ही गई।
प्रदेश में निकाय चुनाव की आचार संहिता हुई लागू।
राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया निकाय चुनाव कार्यक्रम।
18 नवम्बर को होंगे मतदान,
20 नवम्बर को होगी मतगणना,
20, 22 व 23 को होंगे नामांकन,
25 व 26 को मतपत्रों की जांच,
27 अक्टूबर को नाम वापसी,
राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट की प्रेस वार्ता शुरू निकाय चुनाव से जुड़ी जानकारी दे रहे आयुक्त।
निकाय में कुल मतदाता 2347797
महिला मतदाता- 1121293
पुरुष मतदाता- 1216504
राज्य में कुल नगर निकाय की संख्या-92
कुल मतदान केंद्र-1256
मतदान स्थल-2659
संवेदनशील मतदान केंद्र 305।
चुनाव की अधिसूचना जारी होते हुए ही दावेदारो ने अपनी दावेदारी ठोकने के लिए बड़े बड़े नेताओ के चक्कर काटने शुरू कर दिए है। अब देखना यह है कि कितने दावेदार इस चुनाव में अपनी साख दाव पर लगाते हैं और राजनीति में अपनी किस्मत आजमाते है।