लखनऊ। आगामी दीपावली पर्व पर यात्रियों की होने वाली भीड़ को ध्यान में रखकर रेल प्रशासन ने 03 जोड़ी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में वातानुकूलित श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच निश्चित अवधि के लिये लगाने का निर्णय लिया है।इस सम्बन्ध में पूर्वात्तर रेलवे के मुख्य जनसर्म्पक अधिकारी संजय यादव ने बताया कि इस निर्णय के तहत 19715/19716 जयपुर-लखनऊ जं.-जयपुर एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय सह द्वितीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच जयपुर से 02 से 30 नवम्बर, 2018 तक तथा लखनऊ जं. से 03 नवम्बर से 01 दिसम्बर तक लगाया जायेगा। इस गाड़ी में संषोधित संरचना के अनुसार एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित तृतीय सह द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।वही 19709/19710 जयपुर-कामाख्या-जयपुर एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच जयपुर से 05 से 26 नवम्बर तक तथा कामाख्या से 08 से 29 नवम्बर, 2018 तक लगाया जायेगा। इस गाड़ी में संषोधित संरचना के अनुसार एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा पेन्ट्रीकार के 01 कोचों सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।इसी प्रकार 19601/19602 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच उदयपुर से 03 से 24 नवम्बर, 2018 तक तथा न्यू जलपाईगुड़ी से 05 से 26 नवम्बर तक लगाया जायेगा। इस गाड़ी में संषोधित संरचना के अनुसार एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।
Related posts
-
काकोरी ट्रेन एक्शन के सौवें वर्ष पर दस्तावेजों की लगी प्रदर्शनी
क्रांतिगाथा ———————— – काकोरी एक्शन और भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन के सही इतिहास और विरासत से कराया... -
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
बलिदान दिवस पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
शाहजहांपुर। बलिदान दिवस पर सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने टाउन हॉल स्थित...