प्रांत स्तरीय हिन्दी एवं संस्कृत राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में सेंट एडवर्ड स्कूल शिमला ने ट्राॅफी पर कब्जा किया

झाकड़ी: भारत विकास परिषद की झाकड़ी शाखा (हिमाचल पूर्व) द्वारा दिनांक 14 अक्तूबर 2018 को स्थानीय प्रेक्षागृह में प्रांत स्तरीय हिन्दी एवं सस्कृत राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिताष् का आयोजन किया गया । जिसमें राजकीय गल्र्स वरि0 माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब; लोरेन्स स्कूल सनावर; सोलन, लोटस स्कूल परवाणु; सेंट एडवर्ड स्कूल शिमला; शिवालिक साईंस स्कूल बद्दी; राजकीय उच्च विद्यालय सनारसा पदम वरि0 माध्यमिक विद्यालय रामपुर प्रोजेक्ट वरि0 माध्यमिक विद्यालय, भावानगर एवं राजकीय वरि0 माध्यमिक विद्यालय छात्र; बिलासपुर की टोलियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यालय के छात्र/छात्राओं में अपने देश के प्रति प्रेम निष्ठा एवं सर्मपण के भाव को जागृत करना है।

कार्यक्रम का प्रारम्भ सस्वर बन्दे मातरम के गान के बाद समारोह के मुख्य-अतिथि सतपाल जी धीमान संयुक्त सचिव वन विभाग हिमाचल सरकार; विशिष्ट अतिथि आर0के0बंसल निदेशक (विद्युत); प्रताप सिंह विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ; विजयशंकर तिवारी  भारतीय धरोहर पत्रिका के मुख्य संपादक एवं विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता इस समारोह की अध्यक्षता कर रहे सलिल शमशेरी क्षेत्रीय मंत्री भारत विकास परिषद और प्रांत महासचिव सत्यव्रत भारद्वाज, झाकड़ी शाखा अध्यक्ष संजीव सूद द्वारा भारत माता व स्वामी विवेकानंद को पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया ।

झाकड़ी शाखा अध्यक्ष संजीव सूद ने मुख्य-अतिथि व विशिष्ट अतिथियों सहित सभी आगन्तुकों का स्वागत व अभिनंदन करते हुए कहा कि झाकड़ी शाखा का यह परम सौभाग्य है कि झाकड़ी में पहली बार आयोजित हो रही इस प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता के अवसर पर आप सभी आज इस प्रेक्षागृह में एकत्र हुए हो- इससे हमारा हौंसला व उत्साह और भी बढ़ गया है । उन्होंने मुख्य-अतिथि व सभी आगन्तुकों का क्षेत्रीय परम्परा के अनुसार पुष्प व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर हार्दिक अभिनंदन व स्वागत किया। इसके बाद परिषद के प्रांत महासचिव सत्यव्रत भारद्वाज द्वारा प्रांत की तरफ से सभी अतिथियों व प्रतिभागी छात्र-छात्राओं व उनकी टोलियों का सादर अभिवादन-ज्ञापन किया गया ।

द्वितीय चरण में प्रतियोगिता संबंधी नियमों आदि की जानकारी प्रदान की गयी व निर्णायकगणों का परिचय करवाया गया । । इस प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल के रूप में पं0 दिलीप सोनी, किरण एवं लीला नंद शास्त्री ने अपनी भूमिका के अनुसार सर्वसम्मति से निर्णय लिया । उपरोक्त सभी टोलियों ने भारत विकास परिषद द्वारा निर्धारित नियमों की अनुपालना करते हुए हिन्दी एवं संस्कृत भाषाओं में बारी-बारी से अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी व अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियों से सेंट एडवर्ड स्कूल शिमला की टोली ने प्रथम, राजकीय वरि0 माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर की टोली ने द्वितीय एवं शिवालिक साईंस स्कूल बददी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

विजय शंकर तिवारी ने अपने संभाषण में देशहित व सामाजिक सांस्कृतिक जीवन मूल्यों की रक्षा कर नौजवान पीढ़ी को एक संस्कारित व अनुशासित जीवन जीने की प्रेरणा दी ।

अपने अध्यक्षीय भाषण में सलील शमशेरी ने भारत विकास परिषद के अद्यतन विकास कार्यक्रमों व उपलब्धियों का स्मरण कराते हुए हिमाचल पूर्व प्रांत में परिषद की बढ़ती लोकप्रियता पर हर्ष व्यक्त किया व इस लोकप्रियता को बनाए रखने में सभी से मिलजुलकर काम करने के लिए भी कहा ।

इस अवसर पर स्थानीय दिल्ली पब्लिक स्कूल झाकड़ी व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झाकड़ी की छात्र-छात्राओं ने पहाड़ी गीत की रंगारंग प्रस्तुतियां से जनसमूह का मन मोह लिया ।

मुख्य्-अतिथि सतपाल धीमान जी अपने उद्बोधन में कहा कि मातृभूमि का गौरव व्याख्यान-गान करने के साथ-साथ हम सभी को मिलकर इसे प्रदूषण मुक्त एवं प्लास्टिक रहित भी करना होगा । हमारी धरती ही हमारा घर है इसे हर प्रकार से साफ-सुथरा रखना हमारा परम कर्तव्य होना ही चाहिए। नौजवान पीढ़ी पर अपना व हम सभी का भविष्य स्वस्थ व सुरक्षित रखने की चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी है । इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य भारत की संस्कृति] भाईचारा सांस्कृतिक धरोहर को संजो कर रखना भी है ।

मुख्य-अतिथि द्वारा विजयी टोलियों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके हौंसलों को एक नई उड़ान दी गई । साथ ही साथ अन्य सभी प्रतिभागी टोलियों को भी स्मृति-चिन्ह भेंट किए गए।अंत में परिषद सचिव श्री अक्षय आचार्य द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगाान के साथ हुआ ।

इस अवसर पर परिषद की रामपुर शाखा किन्नौर शाखा एवं झाकड़ी शाखा के सभी माननीय सदस्यगण व स्थानीय जन सामान्य भी उपस्थित थे ।

Related posts

Leave a Comment